BAREILLY: सीबीएसई के रिजल्ट पर संडे को दिनभर कंफ्यूजन बनी रही। स्कूल्स, स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स में यह देर रात तक चर्चा बनी रही कि मंडे को बोर्ड का रिजल्ट डिक्लेयर होगा की नहीं। सैटरडे को इलाहाबाद स्थित सीबीएसई के रीजनल ऑफिस ने यह दावा किया था कि क्9 मई को सीबीएसई हाईस्कूल और ख्ब् मई को इंटर का रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा। लेकिन संडे को देर रात तक यह कंफर्म नहीं हो पाया कि मंडे को क्लास क्0 का रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा। कई स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने स्कूल्स मैनेजमेंट को फोन कर इंफॉर्मेशन जानी लेकिन किसी ने भी कंफर्म जवाब नहीं दिया। जिसकी वजह से रिजल्ट को लेकर सभी के बीच कंफ्यूजन बरकरार है।

क्लास क्0 का रिजल्ट पहले होगा डिक्लेयर

अमूमन क्लास क्ख् का रिजल्ट पहले डिक्लेयर होता है। लेकिन इस बार सीबीएसई ने क्लास क्0 का रिजल्ट पहले डिक्लेयर करने का मन बना रखा है। वह इसलिए कि इस बार से सीबीएसई ने क्लास में कॉपी चेकिंग में नई प्रणाली शुरू की थी। पहली बार सीबीएसई ने क्लास क्0 में ऑनलाइन कॉपी चेकिंग की प्रणाली शुरू की थी। जिसके तहत कॉपियों को स्कैन कर ऑनलाइन किया गया। मूल्यांकन सेंटर्स पर मौजूद टीचर्स को ऑनलाइन कॉपियां मुहैया कराई गई जिनको उन्होंने ऑनलाइन ही चेक किया। इस प्रणाली को लागू करने के पीछे सीबीएसई की मंशा है कि इससे कॉपियों के मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी।