Top four पर CBSE students

बीएससी मैथ्स के लिए टोटल 4,232 और बायो के लिए 3,302 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से मैथ्स की ओवरऑल मेरिट लिस्ट के टॉप 20 स्टूडेंट्स में 7 स्टूडेंट्स सीबीएसई के हैं। 96 परसेंट के साथ सीबीएसई के गौरीश गंगवार रैंक 1 और 94.98 परसेंट के साथ सीबीएसई के ही सतेंद्र नाथ रैंक 2 पर काबिज हैं। वहीं जनरल कैटेगरी की लिस्ट के टॉप 20 में भी सीबीएसई के 7 स्टूडेंट्स शामिल हैं। जबकि बायो की ओवरऑल मेरिट लिस्ट के टॉप 20 में 12 सीबीएसई के हैं। 94.77 परसेंट के साथ सीबीएसई की स्वाति गुप्ता और 92.57 परसेंट के साथ सीबीएसई की रितू सिंह ने टॉप टू पोजीशन हासिल की हैं। यहां जनरल कैटेगरी की बात करें तो टॉप 20 में 12 स्टूडेंट्स सीबीएसई के हैं। टॉप फोर पोजीशन पर सीबीएसई स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। स्वाति गुप्ता 94.77, प्रियंका सक्सेना 91.36, शिप्रा सिंह 78.3 और भान प्रताप 87.95 परसेंट के साथ टॉप फोर में शामिल हैं।

कम हैं CBSE students

इंटर पासआउट स्टूडेंट्स में सीबीएसई स्टूडेंट्स की संख्या यूपी बोर्ड के मुकाबले काफी कम है। यूपी बोर्ड के 36,748 स्टूडेंट्स पासआउट हुए थे। वहीं सीबीएसई के करीब 4,500. बावजूद इसके हाई माक्र्स स्कोर करने की वजह से सीबीएसई के स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

Normalisation का फायदा

हालांकि यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को नॉर्मलाइजेशन का काफी फायदा मिला है। यह फॉमूला अप्लाई करने के बाद यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को करीब साढ़े तीन परसेंट माक्र्स एक्स्ट्रा मिले हैं। वहीं सीबीएसई के स्टूडेंट्स को 1 परसेंट का भी लाभ नहीं मिला।

Girls की पहली पसंद Bio

बरेली कॉलेज में बीएससी बायो गल्र्स की फस्र्ट

च्वाइस बन गया है। मैथ्स के मुकाबले भारी संख्या में गल्र्स ने बायो में अप्लाई किया है। एक अनुमान के मुताबिक मैथ्स में करीब 25 से 40 परसेंट और बायो में 65 से 80 परसेंट गल्र्स ने अप्लाई किया है। थर्सडे को जारी मेरिट लिस्ट में काफी संख्या में गल्र्स ने अपनी आमद दर्ज कराई। बायो की मेरिट के टॉप पोजीशन में गल्र्स ने ही बाजी मारी है।

Maths के top ten में कोई लड़की नहीं

मैथ्स हमेशा से ही ब्वॉयज का फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। बरेली कॉलेज के बीएससी मैथ्स की ओवरऑल मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में एक भी लड़की नहीं है। वहीं टॉप 20 में महज 5 गल्र्स ही शामिल हैं। वहीं जनरल कैटेगरी की मेरिट लिस्ट के टॉप 20 स्टूडेंट्स में 8 गल्र्सशामिल हैं, लेकिन कोई भी टॉप पोजीशन हासिल नहीं कर पाई। मैथ्स की टॉप मेरिट लिस्ट में महज 25 से 40 परसेंट गल्र्स ने आमद दर्ज कराई है।

Bio के top 5 पर girls का कब्जा

बीएससी बायो में मैथ्स के मुकाबले कहानी उल्टी हैं। यहां मेरिट लिस्ट में गल्र्स ने ब्वॉयज को कहीं पीछे धकेल दिया है। बायो की ओवरऑल मेरिट लिस्ट के टॉप 20 में जहां 13 गल्र्स शामिल हैं वहीं टॉप 40 में 28 गल्र्स। इसमें से टॉप 5 पोजीशन पर स्वाती गुप्ता, रितु सिंह, शोभा यादव, प्रियंका सक्सेना और शिप्रा सिंह शामिल हैं। जबकि जनरल कैटेगरी के टॉप 20 की लिस्ट में जहां 16 गल्र्स हैं वहीं टॉप 40 में 31 गल्र्स। जिसमें से टॉप 3 पर भी गल्र्स ही काबिज हैं। बायो की टॉप मेरिट लिस्ट में करीब 65 से 80 परसेंट गल्र्स का दबदबा है।