-अभ्यर्थियों को दिए गए लिंक पर रोल नम्बर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करना होगा
BAREILLY: सीटीईटी एग्जाम में ट्रांसपिरेंसी बरतने के लिए सीबीएसई ने एग्जाम की ओएमआरशीट भी ऑनलाइन कर दी हैं। इससे पहले बोर्ड ने एग्जाम की आंसर की ऑनलाइन की थी। 21 सितम्बर को सीटीईटी एग्जाम कंडक्ट की गई थी। जिसमें करीब 6.98 लाख अभ्यर्थी अपियर हुए थे। बोर्ड ने सभी की ओएमआर शीट ऑनलाइन कर दी है। पेपर फर्स्ट और पेपर टू के लैंग्वेजेज और सब्जेक्ट्स मैथ्स, साइस व सोशल साइंस को अलग से मेंशन किया गया है। अभ्यर्थी सीबीएसई और सीटीईटी की वेबसाइट पर अपनी ओएमआरशीट देख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए लिंक पर रोल नम्बर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करना होगा।
आज तक का है मौका
ओएमआरशीट से रिलेटेड किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह बोर्ड से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके लिए सीबीएसई ने 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक का समय दिया है। इसके लिए अभ्यर्थी बोर्ड की मेल आईडी ctet@cbse.gov.in पर अपनी आपत्तियां भेज सकता है। किसी भी रूप में ऑफलाइन तरीके से आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी। फोन व फैक्स और डाक द्वारा भी नहीं ली जाएगी। ऑनलाइन भी केवल ई मेल आईडी के जरिए ही आपत्ति दर्ज की जाएगी।