BAREILLY: सीबीएसई एग्जाम के लिए विभाग स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले शहर के सभी सीबीएसई स्कूल्स की डिटेल बोर्ड को भेज दी गई हैं। यहां तक कि सेंटर भी फिक्स कर दिए गए हैं। ख् मार्च से होने वाले हाईस्कूल व इंटर के एग्जाम्स क्क् सेंटर पर कंडक्ट किए जाएंगे। जिनमें डीपीएस, वुडरो, बिशप कोनरॉड, केवी, आर्मी पब्लिक स्कूल सेंटर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
भ् हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में भ् हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। हाईस्कूल के बोर्ड एग्जाम में 9क्क् स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। क्लास क्0 के होम एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स की डिटेल इसमें नहीं है। हर स्कूल ने अपने स्तर पर बोर्ड को इंफॉर्मेशन भेजी है। जबकि इंटर के एग्जाम में करीब ब्,भ्00 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। इसमें अभी केवी इफ्को ने डिटेल नहीं दी है।
प्रैक्टिकल होंगे अलग
इस बार सीबीएसई बोर्ड कॉमर्स के स्टूडेंट्स का एकाउंट और बिजनेस का प्रैक्टिकल एग्जाम अलग-अलग कंडक्ट कराएगा। जबकि अब तक इनके प्रैक्टिकल एग्जाम्स एक साथ कंडक्ट होते आए हैं।