रामपुर गार्डन में करोड़ों की प्रापर्टी केस में डीएम के आदेश पर चाचा पर एफआईआर

<रामपुर गार्डन में करोड़ों की प्रापर्टी केस में डीएम के आदेश पर चाचा पर एफआईआर

BAREILLY:

BAREILLY: रामपुर गार्डन में करोड़ों की प्रापर्टी के केस में नया मोड़ आ गया है। भतीजे अंबर निगम की शिकायत पर कोतवाली में डीएम के आदेश पर चाचा कमल मोहन निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अंबर का आरोप है कि दो साल की उम्र में उसकी मां और बाद में पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह अपनी बुआ के यहां रहने लगा। इसी दौरान चाचा कमल निगम ने धोखे से उसकी करोड़ों की प्रापर्टी व लाखों की एफडी पर कब्जा कर लिया। यही नहीं उसे मृत दिखाने की कोशिश भी की लेकिन इसके डॉक्यूमेंट पेश नहीं किए।

एक्पंज हो चुका है अंबर पर दर्ज केस

अंबर ने क् अप्रैल को डीएम से मामले की शिकायत की थी। डीएम ने मामले की जांच कर एसएचओ कोतवाली को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। टयूजडे को कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले में कुछ दिनों पहले कोठी पर कब्जा करने के आरोप में कमल निगम ने कोतवाली में अंबर समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला एक्सपंज कर दिया था।