बरेली (ब्यूरो)। स्कूली बच्चों को आटो की छत पर ले जाने वाले चालक की फोटो व वीडियो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 26 अगस्त को सीएम को टवीट करने के साथ अफसरों को भी टवीट की थी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संबंधित ऑटो चालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर थाना पुलिस ने ट्यूजडे को चालक विरुद्ध कैंट पुलिस ने आखिरकार प्राथमिकी लिख ली। आटो नंबर यूपी 25 ईटी 8342 के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध सार्वजनिक जगह पर या जानबूझकर असुरक्षित वाहन चलाकर दूसरों का जीवन खतरे में डालने की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है। दारोगा सज्जन ङ्क्षसह की ओर से प्राथमिकी लिखाई गई है। आटो पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
ओवर लोड चलते हैं ऑटो
दरअसल, 25 अगस्त को कैंट के नकटिया रोड पर स्कूलच् बच्चों को ले जाते एक आटो का फोटो व वीडियो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने बनाई थी। जिस फोटो और वीडियो मेच् बच्चे आटो की छत पर बैठे दिख रहे हैं। इसी के बाद फोटो सीएम, एडीजी, यूपी पुलिस के साथ एसएसपी बरेली और ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट कच्च्बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले ऑटो चालक पर एक्शन की बात कही।
लगाया गया जुर्माना
इंटरनेट मीडिया पर फोटो पोस्ट करते ही लोगों ने सवालों की झड़ी लगानी शुरू कर दीच् बच्चों के जीवन से खिलवाड़ की बात कही गई और आटो चालक पर कार्रवाई की मांग की गई। मामला ठंडा होता, इससे पहले शहर के सोशल एक्टिविस्ट ने ट््वीटर पर भी ट््वीट कर आटो चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसी के बाद बरेली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। आटो संचालक पर दो हजार रुपये का जुर्माना डाला गया। साथ ही दारोगा सज्जन ङ्क्षसह ने आटो नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई। आटो सुभाषनगर के नेकपुर मढ़ीनाथ के रहने वाले प्रमोद कुमार ङ्क्षसह के नाम है। इंस्पेक्टर कैंट राजीव कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि आटो मालिक के जरिए चालक की तलाश की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।