- बिजनेसमैन को परडे लग रहा सवा करोड़ का झटका
- भीषण गर्मी में बेपटरी हुआ बाजार, लोगों का टोटा
BAREILLY: आसमान से बरसते शोले और बिजली कटौती ने शहर में कहर बरपा रखा है। कस्टमर्स से गुलजार रहने वाले मार्केट में सन्नाटा पसरा है। ऐसा लग रहा मानों तापमान और बिजली ने मिलकर शहर में कफ्र्यू लगा दिया हो। इतना ही नहीं बिजनेसमैन पर तो दोहरी मार पड़ रही है। पहला रीजन भीषण गर्मी की वजह से लोग शॉपिंग करने नहीं जाते। दूसरा बिजली नहीं मिलने से उनका कारोबार चौपट हो रहा है। इतना ही नहीं बिजली की आंख मिचौली से लोगों को भी झटका लग रहा है। लाइट फ्लक्चुएशन से उनके इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो रहे हैं।
तीन घंटे ही शॉपिंग
इस भीषण गर्मी में लोग शॉपिंग भी कम कर रहे हैं। कपड़े, व्हीकल्स, फर्नीचर और गिफ्ट आइटम्स का मार्केट बेपटरी हो गया है। दिन में कुछ जनरल स्टोर और बुक्स स्टॉल पर भीड़ दिख रही है, लेकिन वहां भी सामान्य दिनों की अपेक्षा बहुत कम लोग ही पहुंच रहे हैं। मार्केट से जुड़े लोगों ने बताया कि गर्मी बढ़ने से सुबह क्क्:फ्0 और शाम को 7 से 8 बजे तक ही लोग शॉपिंग कर रहे हैं। कुछ मिलाकर देखा जाए तो अब मार्केट फ् घंटे का ही रह गया है। सिविल लाइंस, आलमगिरी गंज, बड़ा बाजार, पंजाबी मार्केट सहित विभिन्न मार्केट में सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ होती है कि पूरे दिन ट्रैफिक जाम रहता है, लेकिन इस टाइम इन मार्केट में मानों पूरे दिन कर्फ्यू लगा रहता है।
परडे सवा करोड़ का झटका
एक अनुमान के मुताबिक डेली सवा करोड़ का बिजनेस कम हो रहा है। सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, फर्नीचर, बर्तन, जनरल स्टोर सभी चीजों को मिलाकर डेली क्0 करोड़ को टर्नओवर होता है, लेकिन प्रजेंट टाइम में यह ग्राफ गिरकर 8 से 9 करोड़ के बीच आकर अटक गया है। इस वजह से शॉप ओनर्स की चिंताएं बढ़ती जा रही है। शॉप ओनर राजीव वर्मा ने बताया कि पूरे दिन में बमुश्किल ब् से भ् कस्टमर ही शॉप पर आ रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में कस्टमर इतने अधिक होते हैं कि शॉप में पैर रखने तक ही जमीन नहीं होती है।
दोपहर में शटर डॉउन
कस्टमर नहीं आने से कई शॉप ओनर्स तो शॉप का शटर दोपहर में ही गिरा देते हैं। प्रजेंट वे सुबह और शाम के वक्त ही अपनी शॉप ओपेन कर रहे हैं। व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि मार्केट इतना डॉउन हो गया है कि स्थिति सामान्य होने एक से दो महीने का टाइम लग जाएगा। शॉप ओनर दिनेश सक्सेना का कहना था कि अभी टेम्प्रेचर की मार तो हम लोग झेल ही रहे हैं। बारिश का सीजन भी बिजनेस के लिहाज से कोई खास नहीं होता है।
बिजली भी दे रही झटका
मार्केट पर बढ़ते टेम्प्रेचर का इफेक्ट तो दिख ही रहा है। सिटी में कांटीन्यू हो रही बिजली कटौती भी मार्केट का शटर डॉउन कर रही है। खासकर बिजली पर डिपेंड बिजनेस पर खासा असर पड़ रहा है। जिरॉक्स, फर्नीचर, जरी, गोली, दोना, थाली के लघु उद्योग पूरी तरह से प्रभावित है। पिछले कुछ दिनों में उत्पादन में काफी गिरावट आई है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए लोगों को ऑल्टरनेटिव व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसके चलते लोगों को एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सामान के उड़ रहे फ्यूज
बिजली में हो रही फ्लक्चूशन के चलते घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी धड़ल्ले से खराब हो रहे हैं, जिसके चलते लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। कर्मचारी नगर की रहने वाली संगम सक्सेना ने बताया कि पिछले दो दिन में दो बल्व फ्यूज हो चुके हैं। फ्रीज का स्टैब्लाइजर कुछ ही देर में हीट हो जा रहा है। कुछ ऐसी ही प्रॉब्लम्स से दुखी माधुरी शर्मा बताती हैं कि फ्लक्चुएशन के चलते एसी खराब पड़ा है। मैकेनिक को दिखाया तो बोला सही करने में भ्,00 से अधिक का खर्चा आएगा।
बिजली ने उड़ाई नींद
इलेक्ट्रॉनिक सामान के खराब होने की समस्या से लोगों को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है। रात भर बिजली नहीं आने से लोग ठीक ढंग से नींद भी नहीं ले पा रहे हैं। घर के बड़े बुजुर्ग तो किसी तरह से सिचुएशन को मैनेज कर लेते हैं, लेकिन बच्चों को काफी प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ रही है। नींद पूरी नहीं न होने से लोगों को मेंटली व फिजिकली प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रही है। दिन-रात हो रही बिजली कटौती से लोगों की रूटीन चेंज हो गई है।
पूरे दिन होती रही कटौती
फ्राइडे को ट्रांसफार्मर और वायर टूटने से कई एरिया की बत्ती गुल हो गई। सैलानी में ब् ट्रांसफार्मर फूंक गया, जिसके चलते बिजली विभाग को मोबाइल ट्रॉली लगानी पड़ी। वहीं दूसरी ओर जगतपुर, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर में भी ट्रांसफार्मर फूंकने से इन क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सिटी के दूसरे एरिया में भी लोकल फॉल्ट से समस्या बनी रही।
बिजली और टेम्प्रेचर ने बिजनेस को बहुत बड़ा झटका दिया है। बिजनेस का ग्राफ गिर गया है। परडे लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। पूरे दिन में मात्र दो-तीन घंटे ही शॉप ओनर शॉप खोल रहे हैं।
- अंकुर किशोर, महानगर अध्यक्ष, व्यापारी सुरक्षा फोरम
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री पर उतना फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन पूरे दिन शॉप पर कस्टमर बहुत कम आ रहे हैं। शाम के वक्त लोग शॉपिंग कर रहे हैं।
- इंदर राज सहगल, शॉप ओनर
पूरा बिजनेस ठप हो गया है। बिजली कटौती के चलते फर्नीचर की तैयारी में प्रॉब्लम हो रही है। आलम यह है कि फर्नीचर की दुकान पर कस्टमर्स ही नहीं आ रहे।
- साक्षी नारायण, शॉप ओनर
रात में जब भी बिजली चली जाती है तो मेरा बेटा सिद्धांत उठ कर बैठ जाता है। बिजली की वजह से फ्रीज भी खराब है।
- शिवानी मेहरोत्रा, हाउवाइफ
जहां तक होता है मैं शाम के वक्त ही शॉपिंग करती हूं। दिन में टेम्प्रेचर इतना अधिक होता है कि शॉपिंग करने कौन जाए।
- नीरा मेहरोत्रा, हाउसवाइफ