- ट्यूजडे देर रात को घर के सामने से चोरी हुई बुलेरो
- एसीएमओ डॉ। आरएन गिरी ने एसएसपी को लिखा शिकायत पत्र
बरेली : स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ के घर के बाहर खड़ी कार पर चोरों ने रात में हाथ साफ कर दिया, जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया एसीएमओ का परिवार सो रहा था। सुबह जब आंख खुली तो घर के बाहर कार न देख कर वो अचंभित हो गए। आसपास के लोगों से जानकारी ली लेकिन कोई जानकारी नही दे सका। उन्होंने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
क्या है पूरा मामला
एसीएमओ डॉक्टर आरएन गिरी अपने परिवार के साथ महानगर कॉलोनी में रहते हैं। उनके घर के बाहर उनकी बोलेरो कार खड़ी रहती थी। एसीएमओ के अनुसार बीते तीन महीने से कार घर के बाहर खड़ी थी लेकिन ट्यूजडे देर रात कार चोरी हो गई, उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब वह वेडनसडे सुबह सोकर उठे। जानकारी करने पर भी कोई सटीक जानकारी नही दे सका।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
एसीएमओ डॉ। आरएन गिरी ने अपने घर के ठीक सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो रात करीब दो बजे चोर कार का डोर लॉक तोड़ कर कार ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गया, उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी मुंह पर मास्क और सिर पर कैप पहनकर आया और महज 9 मिनट में कार का लॉक खोलकर कार चोरी कर फरार हो गया।