बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पश्चिमी में टोल के पास थर्सडे सुबह 11 बजे अनियंत्रित एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जिसमें मेरठ निवासी शुगर मिल कर्मचारी व उसकी पत्नी की डूबने से मौत हो गई। वह मीरगंज स्थित जेके शुगर मिल में कार्यरत अपने पुत्र से मिलने इलाहाबाद से आए थे। हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकाला और दंपति के शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिए।
बेटे से मिलने आए थे दंपति
मूल रूप से मुजफ्फनगर अंतर्गत थाना मंसूरपुर के खानपुर मिल निवासी 58 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा वर्तमान में मेरठ के हाल निवासी थे। तीन साल से केएम शुगर मिल फैजाबाद में कार्यरत थे। जबकि उनका पुत्र शिवम शर्मा मीरगंज स्थित जेके शुगर मिल में केमिकल इंजीनियर के पद कार्यरत है। सुरेंद्र शर्मा थर्सडे को कार से पत्नी अर्चना शर्मा के साथ इलाहाबाद से मेरठ जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे दिल्ली हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी बाइपास पर वसीट नाले की पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।
फेफड़ों में गंदा पानी भरने पर हुई मौत
हादसे की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में दंपति को खिरका सीएचसी में उपचार के लिए भेजा। डॉक्टरों ने फेफड़ों में गंदा पानी भरने के वजह दोनों की मौत होने से मृत घोषित कर दिया।
ओवरटेक करने पर हुई कार अनियंत्रित
हादसे की जानकारी होने के बाद दंपति का पुत्र शिवम शर्मा एक घंटा बाद खिरका सीएचसी पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिए। उसने बताया कि उनके पिता और मां इलाहाबाद से घर जा रहे थे। फतेहगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उनकी कार से सटाकर ओवरटेक किया तो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद नाले में पलट गई। जिससे डूबकर उनकी पिता सुरेंद्र शर्मा और मां अर्चना शर्मा की मौत हो गई।
करना पड़ा रूट डायवर्ट
हादसे के बाद नाले से कार निकालते वक्त घटनास्थल पर वाहनों की कतार लग गई। जाम की स्थिति होने पर थाना प्रभारी संजय सिंह ने वाहनों को रूट डायवर्ट कर राधा कृष्ण चौराहे से कस्बे के अंदर से गुजारा। ताकि जाम न लगे।
फैक्ट एंड फिगर
-11 बजे गुरुवार की सुबह की घटना
300 मीटर आगे फतेहगंज पश्चिमी टोल के पास हुआ हादसा
5 बजे परिजन मेरठ से पहुंचे बरेली
वर्जन
बरेली से दिल्ली की ओर जाते समय हाईवे स्थित पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और दंपति को बाहर निकालकर खिरका सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिए हैं।
संजय कुमार सिंह, एसएचओ फतेहगंज पश्चिमी