बरेली (ब्यूरो)। नेशनल हाईवे पर मीरगंज स्थित ओवरब्रिज पर शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना पर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। घायलों का उपचार चल रहा है।
देर रात हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी के गांव मोहम्मदी निवासी गुरुप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह, सलीम पुत्र सैफतुल्लाह, आमिर पुत्र बब्बन, सलीम पुत्र शमशेर व वकीलउद्दीन पुत्र अब्दुल्ला आपस में दोस्त थे। शुक्रवार को पांचों कार से दिल्ली जा रहे थे। देर रात करीब 11 बजे मीरगंज ओवरब्रिज पर कार अनियंत्रित होकर 30 फिट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में पानी भरा होने के कारण कार उल्टी हो गई। जिस कारण पांचों दोस्त कार में फंस गए। बमुश्किल गुरुप्रीत सिंह बाहर निकला और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही 112 डायल मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक 40 वर्षीय सलीम पुत्र सैफतुल्लाह व 28 वर्षीय आमिर पुत्र बब्बन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुरुप्रीत सिंह, सलीम पुत्र शमशेर व वकीलउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और दोनों के शव मोर्चरी भिजवा दिए।
गुरुप्रीत के जज्बे ने बचाई जान
शुक्रवार की देर रात हादसे के बाद 30 फिट गहरी खाई में गिरी तो खाई में पानी होने के कार उल्टी हो गई। वहीं इतनी ऊंचाई से कार गिरने के कारण पांचों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके कारण कोई भी बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पाया। लेकिन गुरुप्रीत ने हिम्मत नहीं हारी और गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी किसी तरह कार से बाहर निकल आया। इसके बाद उसने 112 डायल कर पुलिस को हादसे की सूचना दी। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे उसके चारों दोस्तों को बाहर निकाला। लेकिन, जब तक सलीम पुत्र सैफतुल्लाह व 28 वर्षीय आमिर पुत्र बब्बन की मौत हो चुकी थी। यदि गुरुप्रीत साहस न दिखाता तो तीन जानें और चली जातीं।
नींद से हादसा की आशंका
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे की है। इसलिए आशंका यही है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से 30 फिट खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। हादसे का जो भी कारण रहा हो, उसकी जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट एंड फिगर
11 बजे रात में हुआ हादसा
30 फिट गहरी थी खाई
05 लोग सवार थे कार में
02 की मौके पर मौत
03 लोग गंभीर रूप से घायल
वर्जन
मीरगंज ओवरब्रिज से अनियंत्रित होकर कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें लखीमपुर खीरी निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। घायलों का अस्तपाल में उपचार चल रहा है। जबकि दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात