BAREILLY: एक चित्र में हजार शब्दों को कहने की क्षमता होती है। कलाकारों की उंगलियां जब कैनवास पर चलती हैं तो कई अनकहे शब्द, चित्र बनकर उभरते जाते हैं। इन्हीं शब्दों को चित्र के माध्यम से व्यक्त करने के उद्देश्य से ही यामिनी आर्ट गैलरी में संडे को अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी की ओर से आर्टिस्ट कैम्प ऑर्गनाइज किया गया। कैम्प में सीनियर आर्टिस्ट के साथ पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के करीब फ्0 आर्टिस्ट ने पार्टिसिपेट किया। कलाकारों ने अपनी इमैजिनेशन से कैनवास पर एक्रेलिक कलर्स के जरिए इमोशंस, वीमेन इंपॉवरमेंट, नेचर व अन्य सोशल इश्यूज को बेहतर तरीके से उकेरा। कैंप का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट विधायक अरुण कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ। अजय रघुवंशी, डॉ। आनंद लखटकिया, डॉ। आरपी गौतम व अन्य लोग मौजूद रहे।