- कैंटोनमेंट सामान्य चुनाव में मतदाताओं की सीसीटीवी से होगी निगरानी

- फ्राइडे को कैंट सीईओ ने सीओ फोर्थ के साथ मिलकर बूथों का निरीक्षण किया

BAREILLY:

कैंटोनमेंट सामान्य चुनाव के कोई गड़बड़ी न हो सके इसलिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। इसके लिए उन्होंने मतदाताओं पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। थर्सडे को कैमरों को सभी सात वार्ड के ख्ब् बूथों पर लगाकर कंट्रोल रूम कैंटोनमेंट ऑफिस को बनाया गया है। अधिकारी बूथों का दौरा करने के साथ ही वह कंट्रोल रूम से मतदाता, प्रत्याशी और बूथ अभिकर्ताओं पर निगाह रखेंगे। बाद भी होने वाली गड़बड़ी की वीडियो रिकॉर्डिग से आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी। कैंट सामान्य चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालों को जेल भेजने की कार्रवाई होगी।

बूथों का किया निरीक्षण

कैंटोनमेंट बोर्ड प्रभारी विनीता देशपांडे ने सीओ चतुर्थ स्नेहलता और इंस्पेक्टर कैंट रामवीर सिंह यादव के साथ ख्ब् बूथ का निरीक्षण कर तैयारियां परखीं। सीईओ ने कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने के दिशानिर्देश दिए। उन्होंने परिषद के कर्मचारी मनोज कुमार यादव को फ्राइडे तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कैंट के संवेदनशील वार्ड फ्, ब्, भ् और म् बूथों पर शांति से चुनाव संपन्न हो। इसके लिए पुलिस और पीएसी मौजूद रहेगी। वहीं, जरूरत पड़ने पर सेना जवानों को भी लगाया जा सकता है।

मतपत्र से होगा मतदान

बरेली कैंटोनमेंट में ईवीएम के बजाय मतपत्रों से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। मतपत्रों की छपाई में कहीं कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए इलेक्शन ऑफिसर ने ख्0 हजार मतपत्र सेना की प्रिंटिंग प्रेस से छपवाएं हैं। साथ ही इलेक्शन ऑफिसर्स ने कैटोनमेंट एरिया को दो जोन में बांटा है। प्रत्येक जोन में एक पीसीएस और एक पीपीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। जोन अधिकारियों के साथ कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।