- कैंटोनमेंट युगवीणा लाइब्रेरी में कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग

- 11 जनवरी को सात पोलिंग स्टेशन पर होनी है वोटिंग

- प्रत्याशियों को दी गई आचार संहिता फॉलो करने की नसीहत

<- कैंटोनमेंट युगवीणा लाइब्रेरी में कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग

- क्क् जनवरी को सात पोलिंग स्टेशन पर होनी है वोटिंग

- प्रत्याशियों को दी गई आचार संहिता फॉलो करने की नसीहत

BAREILLY:

BAREILLY:

कैंटोनमेंट क्षेत्र में आगामी क्क् जनवरी को होने वाले सामान्य चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों की मीटिंग कैंट स्थित युगवीणा लाइब्रेरी में संपन्न हुई। ट्यूजडे को हुई मीटिंग में पोलिंग ऑफिसर को रिटर्निग ऑफिसर ने पोलिंग रूल्स पर दिशा निर्देश दिए। वोटिंग क्क् जनवरी को सुबह 8 से शाम भ् बजे तक होगी। काउंटिंग क्क् जनवरी को कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस में शाम म् बजे से होगी। ट्यूजडे को इलेक्शन में लगाए गए कर्मचारियों को दो चरण में सुबह क्क् से ख् बजे और फ् से भ् बजे तक ट्रेनिंग दी गयी। वहीं, शाम को प्रत्याशियों की भी मीटिंग हुई। जिसमें आचार संहिता फॉलो करने के निर्देश दिए गए।

निष्पक्ष वोटिंग कराने के िदए निर्देश

सात वॉर्डो के लिए होने वाले मतदान के लिए ख्ब् पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। एक पोलिंग स्टेशन पर ब् कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। क्0 परसेंट कर्मचारी रिजर्व रहेंगे। इमरजेंसी के वक्त रिजर्व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए।

आचार संहिता फॉलो करें प्रत्याशी

इलेक्शन के मद्देनजर ट्यूजडे हुई मीटिंग में रिटर्निग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को आचार संहिता को फॉलो करने के निर्देश दिए। वहीं, मंडे को वॉर्ड संख्या भ् के प्रत्याशी सितेश अग्रवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई के लिए रिटर्निग ऑफिसर को पत्र प्रेषित किया गया है।

7 पोलिंग सेंटर पर बने ख्ब् बूथ

कैंट एरिया में वोटिंग के लिए 7 पोलिंग सेंटर पर ख्ब् बूथ बनाए गए हैं। जहां आरक्षित सीटों के तहत वोटिंग की जाएगी। इसमें जीई ऑफिसर प्रीमिसेज में वार्ड नं.क् की सामान्य महिला सीट, जेआरसी केंद्रीय विद्यालय में वार्ड नं.ख् की सामान्य सीट, सदर बाजार रामलीला ग्राउंड में वार्ड नं। फ् की एससी सीट, धोपेश्वर नाथ मंदिर के पास बनाए पोलिंग सेंटर में वार्ड नं। ब् की सामान्य सीट, सदर बाजार के कैंट ग‌र्ल्स प्राइमरी स्कूल में वार्ड नं। भ् की सामान्य सीट, सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में वार्ड नं। म् की सामान्य महिला सीट और बीआई बाजार स्थित एलएओ बी ऑफिस में वार्ड नं। 7 की सामान्य सीटों के लिए मतदान होंगे। इलेक्शन में क्9 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पिछले चुनाव में क्भ्,888 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।