- फाइबर कटने से कलेक्ट्रेट सहित कई एरिया हुए प्रभावित

- 96 में से एक्सचेंज का 48 फाइबर कटा

<- फाइबर कटने से कलेक्ट्रेट सहित कई एरिया हुए प्रभावित

- 9म् में से एक्सचेंज का ब्8 फाइबर कटा

BAREILLY:

BAREILLY:

बीएसएनएल की लाइन में खराबी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अभी दो दिन पहले मेरठ एक्सचेंज में होम लोकेशन रजिस्टर लाइन में खराबी आ जाने के चलते दो सीरिज नंबर की सर्विस ठप हो गए थी। सोमवार को एकबार फिर कैंट एक्सचेंज का फाइबर कटने से कम्युनिकेशन और नेट सर्विस बाधित हो गई। जिसके कारण शहर के कई इलाकों का नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह से बैठ गया। यहां तक की विभाग का काम भी पूरा दिन प्रभावित रहा।

फाइबर कटने से हुई समस्या

कैंट स्थित बीएसएनएल ऑफिस के कैंपस में बने एक्सचेंज के फाइबर डिस्टिब्यूटर बॉक्स का कई वॉयर बीती रात कट गया। एक बॉक्स में 9म् फाइबर लगे होते हैं। इनमें से ब्8 फाइबर पूरी तरह से कटकर नष्ट हो गया था।

कलेक्ट्रेट सहित कई एरिया प्रभावित

फाइबर कटने से कलेक्ट्रेट, सदर कैंट, टीपीनगर सहित कई इलाकों के नेट और लैंडलाइन सर्विस ने काम करना बंद कर दिया। सदर का बीटीएस पूरी तरह से ठप हो गया। दोपहर फ् बजे के बाद सदर और टीपीनगर की सर्विस सुचारू हो सकी।

एक्सचेंज का फाइबर कटने से दो-तीन एरिया की सर्विस प्रभावित हो गयी थी। जिसे अब ठीक कर लिया गया है।

मणिराम, जीएम, बीएसएनएल