ऑफिस में ही रजिस्ट्रार को बनाया 'बंधक'
अपनी मांगों को लेकर समाजवादी छात्र सभा के मेंबर्स थर्सडे को एक बार फिर उग्र हो गए। इस बार उन्होंने रजिस्ट्रार का घेराव कर उनको ऑफिस में कैद कर दिया। रजिस्ट्रार ऑफिस छोड़ कर न चले जाएं, इस सूरत में सछास के मेंबर्स उनके ऑफिस में देर शाम तक डटे रहे। करीब तीन घंटे तक रजिस्ट्रार उनके चंगुल में फंसे रहे। बवाल का निपटारा करने के लिए एसीएम फस्र्ट और सीओ थर्ड को दखल देना पड़ा। भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया। इससे पहले भी उन्होंने अपनी मांगों को लेकर वीसी को 6 घंटे तक ऑफिस में कैद रहने पर मजबूर कर दिया था। मेंबर्स करीब तीन दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे थे। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस की दखल के बाद वीसी ने सछास के विशाल यादव, शिव प्रताप सिंह समेत 5 मेंबर्स से अपने आवास पर मुलाकात की।
Ph.d admission की मांग
सछास के मेंबर्स पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया स्टार्ट करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही वे यूजी और पीजी में सीटें बढ़ाने की मांग लेकर कई बाद आंदोलन कर चुके हैं। जब भूख हड़ताल पर बैठे थे और वीसी का घेराव किया, तब उनके आंदोलन को आश्वासन देकर खत्म करवाया गया था।
हुई धक्का-मुक्की
अपनी मांगों को लेकर विशाल यादव, ह्देश यादव, अंकित यादव, दिनेश गंगवार, राहुल यादव समेत सछास के करीब तीन दर्जन से ज्यादा मेंबर्स एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में जबरन घुस गए। फिर उन्होंने मेन गेट बंद करवा दिया। एडमिनिस्ट्रेशन विरोधी नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। वे वीसी से बात करने की मांग करने लगे। इस दौरान वे रजिस्ट्रार ऑफिस में जबरन घुसने लगे तो सिक्योरिटी पर्सन्स के साथ धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद रजिस्ट्रार वीसी से बात करने के लिए उनके आवास पर चले गए। वापस लौटने पर उन्होंने फिर वही मीटिंग कर डिसीजन लेने का आश्वासन दिया तो सभी मेंबर्स आक्रोशित हो उठे। काफी देर तक बहस चलती रही। बवाल बढ़ता देख जब रजिस्ट्रार मौके से खिसक ही रहे थे तो सभी मेंबर्स घेर कर उन्हें ऑफिस में ले गए।
हिलने नहीं दिया कुर्सी से
गुस्साए मेंबर्स ने रजिस्ट्रार को ऑफिस में कैद कर अंदर से ऑफिस बंद कर दिया। वे सभी अपनी मांगों के जल्द निपटारे की मांग करने लगे। इस बीच कई बार ऐसी स्थिति आई जब रजिस्ट्रार ऑफिस से उठ कर जाने लगे लेकिन मेंबर्स ने हंगामा कर उन्हें उठने नहीं दिया। एक कर्मचारी की डेथ पर वे शोक सभा में जाने को उठे, तब भी उन्हें नहीं जाने दिया। वे अपनी मांगों पर वीसी का स्पष्टीकरण मांग रहे थे।
पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन को देना पड़ा दखल
स्टूडेंट्स लीडर्स के इस अडिय़ल रवैये पर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस को भी दखल देना पड़ा। काफी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया। सीओ थर्ड और एसीएम फस्र्ट वंदिता श्रीवास्तव ने सछास मेंबर्स और आरयू एडमिनिस्ट्रेशन से बात की। लेकिन बिना वीसी से बात किए उन्होंने वहां से जाने से मना कर दिया। हालांकि बाद में मुलाकात हो गई।
हम उनकी मागों पर पहले भी एश्योरेंस दे चुके हैं। उनको 19 तक वेट करने के लिए कहा है। एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में इस मुद्दे को रखा जाएगा। तभी कोई डिसीजन ले सकते हैं।
-प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल, वीसी
इनकी मांगों को वीसी तक पहुंचा दिया गया है। इस पर फाइनल डिसीजन वीसी ही ले सकते हैं। यह निर्णय लेना उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में है।
-केएन पांडेय, रजिस्ट्रार