अब fecebook पर face to face
दशहरा, दुर्गा पूजा के लिए आरयू और बीसीबी कैंपस में आज से वैकेशंस स्टार्ट हो चुकी हैं। वैकेशंस 28 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। इस बीच केवल 26 अक्टूबर को ही कैंपस में स्टूडेंट्स आएंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर को नॉमिनेशन और 6 नवंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में कैंडीडेट्स को कैंपेनिंग के लिए काफी कम टाइम मिलेगा। इससे पहले सैटरडे को सम्भावित प्रत्याशियों ने जमकर कैंपेनिंग की और वैकेशंस में प्रचार की रणनीति भी तैयार की। कोई फेसबुक को अपना हथियार बना रहा है तो किसी को एसएमएस का सहारा है। कुछ कैंडीडेट्स तो घर-घर जाकर कैंपेन करने की सोच रहे हैं।
करेंगे status update
एबीवीपी के जवाहर लाल ने बताया कि इलेक्शन टाइम में कैंपस बंद होने से कैं पेनिंग पर फर्क तो पड़ेगा पर फेस्टिव सीजन है तो वैकेशंस भी जरूरी हैं। ऐसे में कैंपेनिंग के लिए फ ोकस फेसबुक पर रहेगा। इसे हर रोज अपडेट किया जाएगा। फिलहाल उनकी फ्रेंड लिस्ट में तकरीबन 2 हजार फ्रेंड्स जुड़े हैं। इनके सहारे कैंपेनिंग होती रहेगी और फीडबैक भी मिलता रहेगा।
SMS is best tool
सछास के विशाल यादव का कहना है कि वह इलेक्शन कैंपेनिंग के लिए एसएमएस को बेस्ट जरिया मानते हैं। इससे सभी को तुरंत अपडेट मिल जाती है। हालांकि, सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी कैंपेनिंग के लिए ठीक हैं पर त्योहार की व्यस्तता में लोग जल्दी उन्हें चेक नहीं कर पाते हैं। वह अपनी कैंपेनिंग के लिए कैंपस के स्टूडेंट्स को एसएमएस करेंगे। उनकी टीम भी इसके सपोर्ट में है।
घर-घर जाएंगे
बीसीबी से अध्यक्ष पद के दावेदार फैसल अनीस ने बताया कि वह प्रचार के हाइटेक मीडियम्स के साथ-साथ घर-घर जाकर भी कैंपेनिंग करेंगे। उनका मानना है कि इससे कैंडीडेट्स की पोजीशन मजबूत होती है। वहीं अन्य संभावित प्रत्याशित भी डोर-टु-डोर कैंपेनिंग की स्ट्रेटजी तैयार कर रहे हैं।