जीत का जश्न
आरयू में हुए स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में अरविंद पटेल ने अध्यक्ष, सुशील कुमार भीम ने महामंत्री, चंद्रशेखर द्विवेदी ने उपाध्यक्ष और मोहिनी पाठक ने पुस्तकालय मंत्री के पद पर जीत हासिल की। देर शाम को आरयू के मल्टीपरपज हॉल से जैसे ही विजेता की घोषणा हुई, समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने नव निर्वाचित लीडर्स को कंधे पर बैठा कर पूरी यूनिवर्सिटी में घुमाया। वहीं मेन गेट से निकलने के बाद तो प्रशंसकों ने खुशी में जमकर नारेबाजी की। जब तक काउंटिंग जारी रही, आरयू के बाहर समर्थक बेसब्री से अपने प्रत्याशी का इंतजार करते रहे। इस बीच कयासबाजियों का दौर भी चलता रहा। जीत के बाद सभी विजेताओं को चुनाव अधिकारी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने सर्टिफिकेट दिए।
अरविंद बने सरताज
आरयू में चल रही काउंटिंग के पांच चरणों में प्रत्याशियों के हाव-भाव हर पल बदलते रहे। जब तक रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुआ, तब तक सबकी सांसें थमी रहीं। अध्यक्ष पद पर विजयी रहे अंबेडकर छात्र सभा के अरविंद पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी छात्र सभा के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 122 मतों से मात दी। अरविंद को जहां 717 वोट मिले वहीं राघवेंद्र क ो 595 वोट ही मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला कुछ नजदीकी रहा। यहां विजयी रहे चंद्रशेखर द्विवेदी ने दूसरे नंबर पर रहे प्रभात गौतम को 48 मतों से परास्त किया। महामंत्री पद के लिए सुशील कुमार भीम ने 599 वोट के साथ जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मो। हारुन को 149 मतों से हराया।
मोहिनी की जीत सबसे बड़ी
आरयू में यूं तो तीन महिला प्रत्याशी मैदान में थीं, पर जीत का स्वाद केवल पुस्तकालय मंत्री के पद क उम्मीदवार मोहिनी पाठक ने चखा। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी युवांश के आलोक रंजन को 231 मतों से हराकर सबसे जीत हासिल की। वहीं महामंत्री पद की प्रत्याशी अनुभूति सक्सेना तीसरे स्थान पर रहीं तो उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी आरती गंगवार को 288 वोट के साथ चौथा स्थान
प्राप्त हुआ।
अध्यक्ष
कैंडीडेट पार्टी वोट मिले
अरविंद पटेल (विनर) अंबेडकर छात्र सभा 717
राघवेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी छात्र सभा 595
प्रमोद यादव युवांश समर्थित 504
उपाध्यक्ष
चंद्रशेखर द्विवेदी (विनर) युवांश 623
प्रभात गौतम निर्दलीय 555
हिमांशु पटेल निर्दलीय 299
महामंत्री
सुशील कु मार भीम (विनर) निर्दलीय 599
मो। हारून युवांश 450
अनुभूति सक्सेना अंबेडकर छात्र सभा 433
पुस्तकालय मंत्री
मोहिनी पाठक (विनर) एबीवीपी 776
आलोक रंजन युवांश 545
फईम खान निर्दलीय 358
BCB में counting शुरू होते ही हुई झड़प
बीसीबी में देर रात तक चली काउंटिंग में खबर लिखे जाने तक आट्र्स फैकल्टी के लिए अखिलेश कुमार ने 468, लॉ में अभिषेक सिंह 131, बीबीए में शरद पटेल 80, और बीसीए में मयंक कुमार गौतम ने 96 वोट हासिल कर विजय हासलि की।
अनीस लीड पर
काउंटिंग के दूसरे राउंड के बाद प्रेसीडेंट पद के लिए फैसल अनीस लीड पर चल रहे थे। उन्हें उस समय तक अनीस को 783, दीपक राठौर को 674 और जवाहर लाल को 775 मत मिल चुके थे। वहीं महामंत्री के लिए हृदेश यादव 1542 वोट के साथ आगे चल रहे थे। वहीं रश्मि को उस समय तक 863 वोट मिले। वाइस प्रेसीडेंट के लिए खबर लिखे जाने तक सेकेंड राउंड के बाद विनोद जोशी 530 वोट के साथ लीड कर रहे थे।हुआ हंगामा
जैसे ही काउंटिंग शुरू हुई रात करीब सवा नौ बजे उपाध्यक्ष पद के कैंडीडेट विनोद कुमार जोशी और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। वे मोबाइल लेकर काउंटिंग स्थल पर मौजूद थे। जिसका पुलिस ने विरोध किया तो विनोद वहां पर मौजूद एसआई, सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों से भिड़ गया। इस पर डीएम, एसपी सिटी, एसएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने हस्तक्षेप कर हंगामा शांत कराया और विनोद को बारादरी थाने ले जाया गया। जिसके बाद उनके समर्थकों ने पश्चिमी गेट पर करीब दो घंटे तक हंगामा किया। लीड गेन करने के बाद विनोद जोशी दोबारा काउंटिंग केन्द्र पर हाजिर हो गए।