-फीनिक्स मॉल में चल रहे कैंपेन में हजारों लोगों ने रखे विचार
-करप्शन रहा ज्यादातर लोगों को मेन मुद्दा
BAREILLY: आई नेक्स्ट की ओर से चल रहे कैंपेन ' हैं तैयार हम' का समापन वेडनसडे को हो गया। पिछले कई दिनों से फीनिक्स मॉल में चल रहे इस कैंपेन में हजारों लोगों ने अपने चुनावी मुद्दों को आई नेक्स्ट के साथ शेयर किया। इस दौरान हर उम्र और तबके के लोगों ने अपने अपने मुद्दों का चुनाव दिया। यंगस्टर्स से लेकर लेडीज ब्रिगेड व सीनियर सिटीजन ने भी इस कैंपेन में पूरे जोश के साथ पार्ट लिया। वहीं आई नेक्स्ट की तरफ से उठाए गए मुद्दों और इस पहल को बरेलियंस ने खूब सराहा।
उठाए गए थे क्0 मुद़्दे
इस कैंपेन के जरिए आई नेक्स्ट ने महंगाई, करप्शन, महिलाओं की सुरक्षा, उम्मीदवार की इमेज, बेरोजगारी, बेहतर शिक्षा, लोकल प्रॉब्लम्स जैसे- बिजली, सड़क और पानी जैसे कई मुद्दों को पब्लिक के सामने रखा। सबसे ज्यादा लोगों ने करप्शन को ही कोसा। सभी का यही मानना था कि करप्शन ही सारी प्रॉब्लम्स की जड़ है। प्राइवेट हो या गवर्नमेंट डिपार्टमेंट हर जगह रिश्वतखोरी का ही खेल है। महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा का गिरता स्तर ये सारी प्रॉब्लम्स कहीं न कहीं करप्शन से ही जुड़ी हुई हैं। इसलिए करप्शन फ्री इंडिया बनाने की सख्त जरूरत है।