सात कैंडीडेट्स के अरमानोंपर फिर गया पानी
आरयू और बीसीबी कैंपस में थर्सडे का दिन हंगामे के नाम रहा। नाम वापसी और पर्चे की स्क्रूटनी को लेकर दोनों कैंपस में जमकर बवाल हुआ। बीसीबी में तो कैंडीडेट्स के बीच माहौल गर्म होते देख पुलिस फोर्स समेत डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को दखल देना पड़ा। आरयू में पांच कैंडीडेट्स के नॉमिनेशन कैंसिल कर दिए गए। वहीं दो कैंडीडेट्स ने नाम वापस लिए। बीसीबी में 2 कैंडीडेट्स का नॉमिनेशन रद करने के साथ 2 कैंडीडेट्स ने अपने नाम भी वापस ले लिए।
उत्तम और उमेंद्र को बड़ा झटका
आरयू में जनरल सेक्रट्री के लिए उत्तम मिश्रा और उमेंद्र सिंह का नॉमिनेशन कैंसिल कर दिया गया। चुनाव अधिकारी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि दोनों ही ओवर एज हो गए थे। पुस्तकालय मंत्री के लिए अनिल कुमार गुप्त और शशांक गुप्त का भी नॉमिनेशन रद कर दिया गया। ब्रजेश कुमार यादव जिन्होंने मेन हॉस्टल प्रतिनिधि के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था उनका नॉमिनेशन भी मानकों पर खरा नहीं उतरा। असल में ये कैंडीडेट्स ओवर एज हो रहे थे। जनरल सेक्रेट्री पोस्ट के लिए विजय और पुस्तकालय मंत्री के लिए अनु कक्कड़ ने नाम वापस ले लिया। अब जनरल सेक्रेट्री और पुस्तकालय मंत्री के लिए 6-6 कैंडीडेट्स ही मैदान में हैं।
आरयू में 4, बीसीबी में 1 निर्विरोध
नॉमिनेशन लिस्ट फाइनल होने के बाद पिक्चर क्लीयर हो गई है। आरयू में 4 कैंडीडेट्स और बीसीबी में कैंडीडेट को निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। आरयू में मैनेजमेंट फैकेल्टी के लिए अजित कुमार यादव, एजुकेशन फैकेल्टी के लिए जितेंद्र कुमार वर्मा, मेन हॉस्टल के लिए नीरज कुमार और बीडीए हॉस्टल के लिए नीरज त्रिपाठी निर्वाचित घोषित हुए। वहीं बीसीबी में बीएड व एमएड फैकल्टी के लिए अनिरुद्ध प्रताप सिंह को निर्विविरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
रश्मि कन्नौजिया भी 'रिंग' से बाहर
बीसीबी में एबीवीपी के सपोर्ट से जनरल सेक्रेट्री के लिए नामांकन करने वाली रश्मि कन्नौजिया के हाथ भी निराशा ही लगी। आपत्ति थी कि वे 2006 में जनरल सेक्रेट्री पर इलेक्शन लड़ चुकीं थीं। जबकि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार एक कैंडीडेट एक ही पद पर दो बार इलेक्शन नहीं लड़ सकता। इसके साथ ही बीसीए फैकल्टी के लिए कैंडीडेट प्रबल मिश्रा का पर्चा कम एज के चलते खारिज कर दिया गया। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि 16 जुलाई तक उनकी एज 17 वर्ष पूरी नहीं हुई थी। वहीं प्रेसीडेंट पद के लिए सछास के अरुण यादव और जनरल सेक्रेट्री के लिए हृदेश यादव ने अपना दावा वापस ले लिया। अब बीसीबी में प्रेसीडेंट पद के लिए 6, जनरल सेक्रेट्री के लिए 8 और बीसीए के लिए मात्र 2 कैंडीडेट ही बचे हैं।
चुनाव कमेटी के सामने भिड़ंत
थर्सडे को रश्मि कन्नौजिया के खिलाफ सुनवाई के दौरान चुनाव कमेटी के सामने ही सछास और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। एसीएम फस्र्ट, सीओ थर्ड और भारी-भरकम पुलिस फोर्स को कई बार हल्का बल प्रयोग उन्हें शांत करना पड़ा। रश्मि के खिलाफ हृदेश यादव की अपील खारिज हो गई लेकिन रणधीर सिंह की आपत्ति स्वीकार कर ली गई। चुनाव कमेटी केवल कैंडीडेट और आपत्तिकर्ता के समक्ष सुनवाई करना चाहते थे। लेकिन दोनों पक्षों की भारी भरकम सपोटर्स द्वारा हंगामा करने पर पुलिस को आखिरकार लाठियां भांजनी पड़ी। एबीवीपी ने कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पर सछास का सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए रश्मि कन्नौजिया ने आत्मदाह देने की भी धमकी दी।
BCB फिर फिसला अपने बयान से
नॉमिनेशन वापस लेने और आपत्ति दर्ज करने की टाइम लिमिट थर्सडे 2 बजे तक थी। लेकिन ऐन मौके पर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने टाइम लिमिट 2:30 बजे तक कर दिया। नोटिस भी जारी कर दिया। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री दीपक ऋषि ने कॉलेज पर सछास के पक्ष में माहौल बनाने का अरोप लगाया।
800 से ज्यादा स्टूडेंट्स बाहर
बीबीए, बीसीए और एलएलबी का रिजल्ट लेट डिक्लेयर होने के चलते सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स वोटर्स लिस्ट से बाहर हो गए हैं। इनका अभी एडमिशन नहीं हो पाया है। वोटर्स लिस्ट में नाम शामिल करने को लेकर प्रेसीडेंट पद के कैंडीडेट फैसल अनीस समेत कई स्टूडेंट्स ने चुनाव कमेटी और प्रिंसिपल का घेराव किया। बाद में पुलिस को दखल देना पड़ा।
मिड सेम एग्जाम को लेकर हंगामा
इलेक्शन से पहले मिड सेम एग्जाम कंडक्ट होने के विरोध में बीटेक के स्टूडेंट्स ने कैंपस में प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग का घेराव किया। रजिस्ट्रार ने उनकी मांगों को मान लिए जाने पर ही स्टूडेंट्स शांत हुए। बीटेक फस्र्ट ईयर का 19 से 22 और सेकेंड व थर्ड ईयर के एग्जाम 8 और 10 को कंडक्ट कराने का प्रपोजल है।
नियम ही भूला RU
आरयू में जनरल सेक्रेट्री पद के लिए अम्बेडकर छात्र सभा के कैंडीडेट उत्तम मिश्रा का पर्चा खारिज किए जाने पर देर शाम स्टूडेंट्स ने वीसी का घेराव कर दिया। पहले तो वे वीसी के गाड़ी के आगे लेट गए, उसके बाद खदेडक्ऱे गए तो उन्होंने आवास का घेराव कर दिया। इसपर भी बात नहीं बनी तो वे डीएम और कमिश्नर ऑफिस पहुंचे लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला। उत्तम मिश्रा बीटेक फाइनल ईयर का स्टूडेंट है और उनकी एज इस वक्त 22 वर्ष पांच दिन हो गई है। प्रो। नीलिमा गुप्ता ने ओवर एज की आपत्ति लगाकर नॉमिनेशन खारिज कर दिया। लिंगदोह की सिफारिशों में प्रोफेशनल कोर्सेज के स्टूडेंट्स की एज में रियायत के डायरेक्शंस हैं।
Campus के 'वीरू'
आरयू में वेडनसडे को स्टूडेंट्स ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बीटेक के फेल स्टूडेंट्स स्पेशल बैक की मांग को लेकर कैंपस में पानी की टंकी पर चढ़ गए। सभी ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। काफी देर तक वे हंगामा करते रहे। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। आरयू और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ पुलिस ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। बाद में मांगों पर विचार के आश्वासन पर ही सभी नीचे आए।
एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स चढ़े
बीटेक में अलग-अलग ईयर के करीब 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं। वे सभी स्पेशल बैक की परमिशन की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर नरेंद्र, सचिन, विशाल पाठक, मनीष समेत करीब 16 स्टूडेंट्स लॉ फैकल्टी के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। वे सभी तत्काल स्पेशल बैक की परमिशन की मांग कर रहे थे। करीब घंटे भर तक यह हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा।
अब पैरेंट्स के सामने होगी बात
हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को उतारने की भरसक कोशिश की गई लेकिन वे नहीं माने। आखिरकार आरयू के रजिस्ट्रार केएन पांडेय द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ही स्टूडेंट्स टंकी पर से उतरे। रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट्स से बात की और उनके पैरेंट्स के सामने इस मुद्दे पर हल निकालने की बात कही।
RU में एक्सीडेंट पर हंगामा
आरयू कैंपस में थर्सडे को एक कार ने बाइक सवार दो स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर स्टूडेंट्स की भीड़ ने कार सवारों को पकड़ लिया और दोनों घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इस बीच, कुछ स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने धरने पर बैठे स्टूडेंट्स को समझा कर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इस पर पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। कार सवारों को थाने ले जाकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेंट्रल लाइब्रेरी के पास टक्कर
घायल छात्रों के नाम अखिलेश भारती और ऋषभ गुप्ता है। अखिलेश के पिता का नाम शेषनाथ भारती है, वह मउ डिस्ट्रिक्ट के सवाई मंशीपुरा खास का रहने वाला है। वहीं ऋषभ के पिता का नाम जयंत गुप्ता है और वह डिपरी पड़ाव चमनगंज का रहने वाले हंै। थर्सडे दोपहर दोनों बाइक से कैंपस में किसी काम से आए थे। सेंट्रल लाइबे्ररी के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। सीओ थर्ड ओमप्रकाश यादव ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद कुछ स्टूडेंट हंगामा कर रहे थे।