बरेली(ब्यूरो)। चांद बाबू अपनी पहचान छिपाकर ङ्क्षहदू युवती से प्रेम संबंध का नाटक करता रहा। शादी का प्रस्ताव देकर बहकाता रहा। बुधवार को बहाने से बरेली बुलाकर दुष्कर्म किया फिर अपनी असलियत बता दी। कहा कि मुसलमान बन जाओ तभी निकाह करुंगा। गुरुवार को पीडि़त कोतवाली पहुंची और पीलीभीत निवासी आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म, विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, धोखाधड़ी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। आरोपित चांद बाबू उर्फ विशाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

झांसा देकर बुलाया
मुरादाबाद में रहने वाली युवती ने बताया कि करीब पांच महीने पहले चांद बाबू ने कहीं से उनका नंबर प्राप्त कर लिया था। अचानक फोन आया तो स्वयं को विशाल बताकर बात करने का प्रयास करने लगा। अनदेखी करने के बाद भी बार-बार फोन करता रहा। वह स्वयं को एक डॉक्टर बताता था। उससे फोन पर बात होने लगी तो शादी का प्रस्ताव रखा। कुछ दिन पहले झांसा देकर एक बार मुरादाबाद के होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर कहने लगा कि अश्लील फोटो बनाकर बदनाम कर दूंगा। इसी तरह ब्लैकमेल कर उसने बुधवार को बरेली के बांस मंडी स्थित जन्नत होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद स्वयं ही अपना असली नाम बता दिया। कहा कि तुम्हें मुसलमान बनना पड़ेगा, तब निकाह करुंगा। पीडि़त के अनुसार, वह किसी तरह वहां से निकलकर घर पहुंची और स्वजन को इसकी जानकारी दी। बाद में कोतवाली पहुंची और घटनाक्रम बताया। इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि आरोपित पीलीभीत के जहानाबाद के परेवा गांव का रहने वाला है। उसका भाई मेडिकल स्टोर संचालित करता है। इसी आड़ में वह खुद को डाक्टर बताता है। होटल में लगी आइडी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित चांद बाबू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

खुद को बताया डाक्टर
पूछताछ में कोतवाली पुलिस को आरोपित ने बताया कि उसका भाई फार्मासिस्ट है। मेडिकल स्टोर होने के चलते वह युवती को खुद को डाक्टर बताता था जिससे वह आसानी से उसके जाल में फंस जाए। इधर, होटल में आइडी के बाद उसका भेद खुला गया। पूछताछ में सामने आया कि युवती की उम्र महज 23 वर्ष है जबकि आरोपित 38 साल है। आरोपित स्वयं को अविवाहित बताता था जबकि उसके विवाहित होने की बात सामने आई है।

वर्जन
शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
- हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर, कोतवाली