-आज से शुरू हो रही है सहायक शिक्षक पद की काउंसिलिंग

BAREILLY: पीएम मोदी भले ही विभागों को कितना ही गुड गर्वनेंस के गुर सिखाने में लगे हो, लेकिन विभागीय अधिकारियों से लेकर बाबूओं को शायद इस शब्द के मायने नहीं मालूम। थर्सडे को बेसिक शिक्षा विभाग के बाबूओं का भी यही हाल रहा। जिसके चलते काउंसिलिंग के एक दिन पहले कई कैंडिडेट अपने डाक्यूमेंट वेरिफाई नहीं करा सके।

अधिकारी की भी नहीं सुनते बाबू

प्राइमरी स्कूलों के सहायक शिक्षक पद की काउंसिलिंग आज से डायट में शुरू हो रही है। इसी काउंसिलिंग के चलते कई कैंडिडेटस थर्सडे को बीएसए ऑफिस डाक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने पहुंचे। कैंडिडेटस ने एबीएसए से डाक्यूमेंट वेरिफाई कराने की रिक्वेस्ट की तो अधिकारी ने बाबू को डाक्यूमेंट वेरिफाई कराने का कहा। लेकिन बाबू ने मना कर दिया। बरेली के महेंद्र शर्मा और गाजियाबाद से डक्यूमेंट वेरिफाई कराने पहुंचे नरेश को बाबू द्वारा काम करने से साफ मना कर दिया।

काउंसिलिंग के दिन कैंडिडेट लगाऐंगे चक्कर

जिन कैंडिडेट के डाक्यूमेंटस काउंसिलिंग के एक दिन पहले तक वेरिफाई नही हो सके, उन्हें आज विभाग के चक्कर लगाने पड़ेंगे। फरीदपुर स्थित डायट में हो रही काउंसिलिंग और शहर में स्थित बीएसए दफ्तर के बीच इन कैंडिडेटस को माथापच्ची करनी पड़ेगी।

नियुक्ति पटल वाला बाबू ऑफिशियल काम से बाहर गया हुआ था, ऐसे में दूसरे बाबू वेरिफिकेशन का काम नहीं करना चाह रहे।

- विशू गव्र्याल, एबीएसए