-समीक्षा में कमिश्नर ने सख्त लहजे में अधिकारियों से पूछे सवाल
BAREILLY: कब तक पूरे करोगे काम? क्या इसी तरह से होते हैं काम? कमिश्नर प्रमांशु ने विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कुछ इसी तरह के सख्त लहजे में अधिकारियों से सवाल किए और उन्हें फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द पेंडिंग वर्क को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। कमिश्नर ने संबधित अधिकारियों से कहा कि जिन वर्क में धनराशि उपलब्ध हो चुकी हैं उन्हें फ्क् मार्च तक पूरा कराएं। उन्होंने डी श्रेणी में चल रहे वर्क में कारण के साथ जवाब मांगा है।
जल्द तैयार करें माॅडल स्कूल
कमिश्नर ने कहा कि लोहिया समग्र ग्रामों का ज्यादा ध्यान रखें। मीटिंग में बताया गया कि लोहिया ग्रामों में मंडल में ख्म्क् नये हैंडपंप लगेंगे। डीएम और सीडीओ ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना में निर्मित सड़कों की खराब क्वालिटी बतायी। इस पर कमिश्नर ने सभी सड़कों की जांच सीडीओ को करने के निर्देश दिए। मंडल में निर्माणाधीन क्भ् मॉडल स्कूल को इसी महीने पूरा कर शिक्षा विभाग को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने पशु तस्करी को जड़ से समाप्त करने और आगामी त्योहारों पर ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मीटिंग में सभी जिलों के डीएम, सीडीओ व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।