फर्स्ट फेज में सिटी में तीन रूट पर बनेंगे साइकिल ट्रैक
कमिश्नर ने बीडीए को ट्रैक बनाने के दिए निर्देश
आई नेक्स्ट हर साल करता है साइकलिंग को प्रमोट
<फर्स्ट फेज में सिटी में तीन रूट पर बनेंगे साइकिल ट्रैक
कमिश्नर ने बीडीए को ट्रैक बनाने के दिए निर्देश
आई नेक्स्ट हर साल करता है साइकलिंग को प्रमोट
BAREILLY: BAREILLY: साइकलिंग का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें साइकिल चलाने से पहले सिटी के ट्रैफिक जाम की टेंशन नहीं करनी होगी, क्योंकि सिटी में साइकिल ट्रैक बनने जा रहा है। इस संबंध में कमिश्नर ने वेडनसडे को एक मीटिंग कर आवश्यक निर्देश भी दिए। आई नेक्स्ट भी साइकलिंग को प्रमोट करने के लिए हर साल बाइकॉथन आर्गनाइज करता है, जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी हिस्सा लेते हैं।
इन रूटों पर बनेंगे ट्रैक
कमिश्नरी में आयोजित मीटिंग में फर्स्ट फेज में बारादरी, कोतवाली और इज्जतनगर एरिया में तीन साइकिल रूट बनाने का डिसीजन लिया गया है। इनमें से एक रूट श्यामगंज से सेटेलाइट तक रोड किनारे ढाई मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इस रूट को बीडीए द्वारा तैयार किया जाएगा। दूसरा रूट कोतवाली में अयूब खां चौराहा से चौपुला चौराहा तक बनाया जाएगा। इस रूट को नगर निगम द्वारा बनाएगा। जबकि, तीसरा रूट पीडब्ल्यूडी द्वारा विकसित किया जाएगा। यह डेलापीर से एयरफोर्स तक बनाया जाएगा।
नहीं चल सकेंगी मोटर साइकिल
तीनों साइकिल ट्रैक का कलर रेड होगा। ताकि यह अलग से पब्लिक को दिखे। इन ट्रैक पर मोटर साइकिल नहीं दौड़ सकेंगी। कमिश्नर ने सभी फैक्ट्री, एजुकेशन इंस्टीट्यूट, व अदर इंस्टीटयूट को अपने परिसर में साइकिल स्टैंड बनाने के लिए कहा है ताकि साइकिल चलाने वालों को साइकिल खड़ी करने में किसी प्रकार की कोई प्राब्लम न हो।
रात के लिए लगेंगे िदशा सूचक
मीटिंग में कमिश्नर ने कहा कि जिन एरिया में ज्यादा साइकिल का उपयोग होता है वहां प्रियारिटी के आधार पर ट्रैक डेवलेप करने के लिए डीपीआर तैयार करें। उन्होंने एसपी ट्रैफिक, पीडब्ल्यूडी, बीडीए और नगर निगम के इंजीनियर्स को सिटी की सड़कों का ज्वाइंट सर्वे कर रूटों को डेवलेप करने का प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में बीडीए ने बताया कि उसके द्वारा सिटी में 9 किमी की 5 सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। इनमें भी साइकिल ट्रैक बनाने का प्रावधान है। कमिश्नर ने रात में भी साइकिल ट्रैक पर कोई प्राब्लम न हो इसके लिए सिग्नल, दिशा सूचक व साइकिल के फोटो लगाने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में बीडीए उपाध्यक्ष शफाकत कमाल, नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, बीडीए सचिव गरिमा यादव, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद, एसपी ट्रैफिक ओपी यादव सहित पीडब्ल्यूडी, वन और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
साइकिलिंग को प्रमोट करने के सिटी में फर्स्ट फेज में तीन रूट पर साइकिल ट्रेक डेवलेप करने की प्लानिंग की गई है। आई नेक्स्ट का भी साइकिलिंग को लेकर प्रयास काफी अच्छा रहता है। साइकलिंग से ईधन की बचत के साथ हेल्थ भी फिट रहेगी।
प्रमांशु, कमिश्नर बरेली
ये रोड पर बनेगा साइकिल ट्रैक
-एक रूट श्यामगंज से सेटेलाइट तक
-दूसरा रूट कोतवाली में अयूब खां चौराहा से चौपुला चौराहा तक
-तीसरा रूट डेलापीर से एयरफोर्स तक ।
गुड न्यूज- 2 -----------
ग्रीन यूपी और क्लीन यूपी के तहत पांच सड़कों का विकास
नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और बीडीए को कमिश्नर ने दी जिम्मेदारी
<साइकलिंग का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें साइकिल चलाने से पहले सिटी के ट्रैफिक जाम की टेंशन नहीं करनी होगी, क्योंकि सिटी में साइकिल ट्रैक बनने जा रहा है। इस संबंध में कमिश्नर ने वेडनसडे को एक मीटिंग कर आवश्यक निर्देश भी दिए। आई नेक्स्ट भी साइकलिंग को प्रमोट करने के लिए हर साल बाइकॉथन आर्गनाइज करता है, जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी हिस्सा लेते हैं।
इन रूटों पर बनेंगे ट्रैक
कमिश्नरी में आयोजित मीटिंग में फर्स्ट फेज में बारादरी, कोतवाली और इज्जतनगर एरिया में तीन साइकिल रूट बनाने का डिसीजन लिया गया है। इनमें से एक रूट श्यामगंज से सेटेलाइट तक रोड किनारे ढाई मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इस रूट को बीडीए द्वारा तैयार किया जाएगा। दूसरा रूट कोतवाली में अयूब खां चौराहा से चौपुला चौराहा तक बनाया जाएगा। इस रूट को नगर निगम द्वारा बनाएगा। जबकि, तीसरा रूट पीडब्ल्यूडी द्वारा विकसित किया जाएगा। यह डेलापीर से एयरफोर्स तक बनाया जाएगा।
नहीं चल सकेंगी मोटर साइकिल
तीनों साइकिल ट्रैक का कलर रेड होगा। ताकि यह अलग से पब्लिक को दिखे। इन ट्रैक पर मोटर साइकिल नहीं दौड़ सकेंगी। कमिश्नर ने सभी फैक्ट्री, एजुकेशन इंस्टीट्यूट, व अदर इंस्टीटयूट को अपने परिसर में साइकिल स्टैंड बनाने के लिए कहा है ताकि साइकिल चलाने वालों को साइकिल खड़ी करने में किसी प्रकार की कोई प्राब्लम न हो।
रात के लिए लगेंगे िदशा सूचक
मीटिंग में कमिश्नर ने कहा कि जिन एरिया में ज्यादा साइकिल का उपयोग होता है वहां प्रियारिटी के आधार पर ट्रैक डेवलेप करने के लिए डीपीआर तैयार करें। उन्होंने एसपी ट्रैफिक, पीडब्ल्यूडी, बीडीए और नगर निगम के इंजीनियर्स को सिटी की सड़कों का ज्वाइंट सर्वे कर रूटों को डेवलेप करने का प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में बीडीए ने बताया कि उसके द्वारा सिटी में 9 किमी की भ् सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। इनमें भी साइकिल ट्रैक बनाने का प्रावधान है। कमिश्नर ने रात में भी साइकिल ट्रैक पर कोई प्राब्लम न हो इसके लिए सिग्नल, दिशा सूचक व साइकिल के फोटो लगाने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में बीडीए उपाध्यक्ष शफाकत कमाल, नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, बीडीए सचिव गरिमा यादव, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद, एसपी ट्रैफिक ओपी यादव सहित पीडब्ल्यूडी, वन और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
साइकिलिंग को प्रमोट करने के सिटी में फर्स्ट फेज में तीन रूट पर साइकिल ट्रेक डेवलेप करने की प्लानिंग की गई है। आई नेक्स्ट का भी साइकिलिंग को लेकर प्रयास काफी अच्छा रहता है। साइकलिंग से ईधन की बचत के साथ हेल्थ भी फिट रहेगी।
प्रमांशु, कमिश्नर बरेली
ये रोड पर बनेगा साइकिल ट्रैक
-एक रूट श्यामगंज से सेटेलाइट तक
-दूसरा रूट कोतवाली में अयूब खां चौराहा से चौपुला चौराहा तक
-तीसरा रूट डेलापीर से एयरफोर्स तक ।
गुड न्यूज- ख् -----------
ग्रीन यूपी और क्लीन यूपी के तहत पांच सड़कों का विकास
नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और बीडीए को कमिश्नर ने दी जिम्मेदारी
BAREILLY: BAREILLY: बरेली सिटी में ग्रीन यूपी और क्लीन यूपी के तहत पांच सड़कों का विकास किया जाएगा। इन सड़कों को पूरी तरह से हरा-भरा बनाया जाएगा। कमिश्नर ने मीटिंग में संबंधित अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। चौकी चौराहा से गांधी उद्यान और चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा तक की दोनों सड़कों पर ग्रीनरी का काम नगर निगम द्वारा किया जाएगा। अयूब खां चौराहा से चौपुला चौराहा और श्यामगंज से गांधी उद्यान तक की रोड को बीडीए और क्00 फुटा रोड को पीडब्लयूडी द्वारा ग्रीन बनाया जाएगा। इसके तहत कनेर, वोगनविलिया, जैसे पौधे लगाए जाएं जो कम गर्मी और पानी में भी हरे दिखते हैं।
सीबीगंज में बनेगा ग्रीन लैंड
कमिश्नर ने बीडीए से कहा कि उनकी प्लानिंग में जितनी भी ग्रीन बैल्ट हैं उन्हें अच्छे से डेवलेप किया जाएगा। सिटी में छोड़े गए पार्क स्थलों को ग्रीन पैच में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि फर्स्ट फेज में सड़कों में ग्रीनरी डेवलेप करने के साथ अन्य सड़कों का भी सर्वे कर लें ताकि नेक्सट फेज में उन पर वर्क किया जाए। नगर निगम ने बताया कि सीबीगंज में रोड किनारे क्0-क्भ् एकड़ भूमि खाली पड़ी है। कमिश्नर ने इस लैंड को ग्रीन लैंड के रूप में डेवलेप करने के लिए वन विभाग, बीडीए और नगर निगम को ज्वाइंट रूप से वर्क करने के निर्देश दिए हैं।