BAREILLY:
- मार्केट में अवेलबल हैं भ् से भ्0 हजार तक रेंज की साइकिल
- बाइक्स फार्मेट में अपग्रडेड हुई साइकिल के दीवाने हैं बरेलियंस
रेसिंग, माउंटेनिंग, रेंजर्स, सुपर मॉडर्न रेंजर्सआप सोच रहे होंगे कि हम किस चीज की बात कर रहे हैं। दरअसल प्रजेंट टाइम में साइकिल की इन्हीं सीरीज की डिमांड बरेलियंस जमकर कर रहे हैं, क्योंकि इनकी सवारी साइकलिंग नहीं बाइकिंग कहलाती हैं। एक ऐसी बाइक्स जो फन, फिटनेस, फुल टू मस्ती की सवारी का अहसास कराती हैं। साथ ही देती हैं अच्छी स्पीड और पल्यूशन फ्री एंवॉयरनमेंट। बाइक्स के बराबर की कीमत को टक्कर देती हुई साइकिल विभिन्न खासियत से लैस हैं। आइए हम आपको बताते हैं इन बाइक्स की खूबियां
साइकलिंग नहीं अल्ट्रा मॉडर्न सवारी कहिए
शॉपकीपर्स ने बताया कि बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनीज ने अल्ट्रा माडर्न फीचर्स की साइकिल मार्केट में लांच की हैं। बरेली के मार्केट में एक से बढ़कर एक हाइटेक मॉडल्स की साइकिल अवलेबल हैं। इसमें रेसिंग, माउंटेनिंग , रेंजर्स, सुपर मॉडर्न रेंजर्स बाइक्स की जबरदस्त डिमांड है। यह बाइक्स फैंटास्टिक फीचर्स से लैस हैं। इसमें क्विक रिलीज सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स और ख्ब् गीयर्स तक अवेलबल हैं।
हर साल न्यू मॉडल्स दे रहे दस्तक
इन बाइक्स की हर साल कंपनीज नई सीरीज लांच कर रही हैं। शॉप कीपर्स के मुताबिक हर सीरीज में सौ के करीब मॉडल्स होते हैं। सभी मॉडल्स में प्राइज के हिसाब से फीचर्स होते हैं। जो भ् हजार से भ्0 हजार तक की रेंज में होते हैं। गौरतलब है कि सिटी में फॉरेन मेड साइकिल की भी डिमांड होने लगी है। फॉरेन साइकिल्स की प्राइस तीस हजार से शुरू होकर ख् लाख तक है। इन्हें ऑर्डर पर बुक करने के बाद साइकिल लवर्स को अवेलबल कराया जाता है।
कस्टमाइज्ड की जा रही साइकल्स
प्रजेंट टाइम में बाइक्स की ही तरह साइकिल को भी कस्टमाइज्ड किया जा रहा है। इसमें रेसिंग साइकिल का लुक और फीचर्स इसे युवाओं की रिक्वायरमेंट के हिसाब से परफेक्ट बनाते है। स्टैंडर्ड साइकिल में भी बरेलियंस इन फीचर्स को एक्स्ट्रा एड कर रहे हैं। साइकल्स में अब मोटर बाइक्स की तरह फ्रंर्ट एंड रियर सॉकर्स सस्पेंशन, पावर ब्रेक, डिस्क ब्रेक, मडगार्ड्स, रिफ्लेक्टर, जापानीज हब, एलॉय फ्रेम और गियर्स लगाए जाते हैं। गियर वाली साइकिल की राइडिंग ख्8-फ्0 किमी प्रति घंटे तक होती है। बाइक्स का डिस्क ब्रेक फीचर यूथ को क्विक स्टंट करने का मौका भी दे रहा है।
बाइक्स की डिमांड, जबरदस्त
शहर में स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स दो फीचर्स की साइकिल अवेलबल हैं। इसमें सबसे ज्यादा डिमांड स्पोटर्स बाइक्स की है। शॉपकीपर्स ने बताया कि स्पोटर्स साइकिल को कस्टमाइज्ड के बाद अल्ट्रामॉडर्न लुक दे दिया जाता है। क्योंकि यह लाइट वेट होती हैं। वहीं क्विक रीलीज फंक्शन होने से एक एअर बैग में आसानी से फिट हो जाती है। लोवेट और कम स्पेस में अरेंज होने से ट्रेवलिंग इजिली हाेती है।
ट्राईसाइकिल नहीं, बाइक्स है हिट
शॉप पर साइकिल परचेज करने आए पेरेंट्स मुनीर ने बताया कि पहले ट्राई साइकिल खरीदकर बच्चों को साइकिल चलाना सिखाते थे। जिससे साइकिल सिखाने के लिए काफी समय लगाते थे। लेकिन करीब पांच साल पहले स्पोर्टिग फीचर वाली साइकिल के मार्केट में एंट्री के बाद से ये ट्रेंड चेंज हुआ है। साइकिल में आये इस बदलाव ने वर्किंग पेरेंटस के लिए चीजें आसान कर दी। अब कम समय में भी ये अपने लिटिल चैंप को साइकिल की सवारी करना सिखा पा रहे है।