-बिथरी के टीपी नगर से चोरी ट्रक का माल स्वालेनगर में व्यापारी के गोदाम में मिला, क्लीनर समेत दो गिरफ्तार
-10 लाख का माल 4,80,000 में खरीदा, व्यापारी ही है गैंग का मास्टरमाइंड
BAREILLY: व्यापारी ने ही व्यापारी का सरसों के पीपों से भरा ट्रक क्लीनर की मदद से चोरी करा लिया और फिर उसे कम दाम में खरीद लिया। उसने माल को गोदाम में पहुंचाने के लिए 9 छोटा हाथी का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने व्यापारी के स्वालेनगर किला स्थित गोदाम से पूरा माल बरामद कर लिया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और क्लीनर, व्यापारी व अन्य की तलाश कर रही है। पुलिस मास्टरमाइंड व्यापारी व अन्य की तलाश कर रही है। व्यापारी पहले भी जेल जा चुका है।
1250 पीपे लोडेड ट्रक हुआ था चोरी
28 सितंबर को ब्रह्मापुरा प्रेमनगर निवासी व्यापारी राधेश्याम अग्रवाल ने ट्रक में करीब 10 लाख की कीमत के 1250 सरसों के पीपे लोड किए थे। ट्रक को गोरखपुर जाना था। इसलिए रात में इसे टीपीनगर में खड़ा करा दिया गया था। ट्रक ड्राइवर सुरेश रात में घर चला गया था। जब वह सुबह पहुंचा तो ट्रक गायब था। उसने बिथरी चैनपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच के लिए बिथरी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी।
चौकीदार के जरिए खुला राज
पुलिस ने जब टीपी नगर के चौकीदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात में क्लीनर ट्रक को लेकर गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर माल बरामद किया और क्योलडि़या निवासी क्लीनर सत्यपाल और उसके दोस्त नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में व्यापारी विकास खंडेलवाल, नीरेश के पिता करनपाल, चंद्रपाल व पंडित जी ढाबे वाले की तलाश कर रही है।
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि विकास खंडेलवाल चोरी का माल अक्सर खरीदता है। वह पहले भी जेल जा चुका है। विकास सिक्लापुर का रहने वाला है। वह ट्रक पर सत्यपाल को नाम बदलकर क्लीनर रखवा देता था और उसके बाद माल साफ कर देते थे। उस दिन भी वह ट्रक लेकर रजऊ के पास चला गया था। वहां से 9 छोटा हाथी की मदद से रात में ही सामान किला के गोदाम में पहुंचा दिया गया था। नीरेश व करनपाल माल सप्लाई का काम करते हैं।