16 मई को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में कमल खिलने का इंतजार
मार्केट को आतिशबाजी और मिठाइयों की जबरदस्त बिक्री की उम्मीद
पटाखों के लिए एडवांस ऑर्डर, 5 करोड़ की मिठाई बिकने का दावा
BAREILLY: करीब ढाई महीने तक चुनावी रंग से सरोबार रहे देश को अगले दो दिन में नई सरकार मिलने का बेसब्री से इंतजार है। आखिरी चरण की पोलिंग खत्म होने और एग्जिट-ओपिनियन पोल की आंकड़ेबाजी शुरू होने से क्म् कई के लिए लोगों की धड़कनें तेज हो रही हैं। नमो नाम की धूम और एनडीए की संभावित जीत पर जहां एक ओर सट्टेबाजों की बोली तेज हो रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में पटाखों और मिठाइयों के बड़े व्यवसायी भी इस खास दिन अपने धंधे में बूम आने की उम्मीद जता रहे हैं। उन्हें महज एक दो दिन की बिक्री ही महीने भर के बिजनेस पर भारी पड़ती दिख रही है। ऐसे में इन्हें भी क्म् मई का खास इंतजार है, जो थोड़े वक्त के लिए ही सही लेकिन अच्छे दिन आने की उम्मीद बनाए हैं।
बदलाव की बयार और बिजनेस
बरेली से लेकर देश की संसद तक में एक बड़े बदलाव की बयार देख रहे शहर के पटाखा व मिठाई व्यवसायी उम्मीदों से लबरेज हैं। देश भर में नमो और बरेली में फिर से कमल खिलने की तस्वीर को यह व्यवसायी बिजनेस के लिए बेहतर संभावना के तौर पर देख रहे हैं। इस बार बरेली से लेकर दिल्ली तक में कमल खिलने और नमो के पीएम बनने की संभावना पर शहर में जबरदस्त जश्न की उम्मीद की जा रही है, जिसे यह व्यवसायी भी मान रहे हैं। इसलिए ही बड़े जश्न के दिन डिमांड ज्यादा होना तय माना जा रहा है।
पटाखों के एडवांस आॅर्डर शुरू
क्म् मई को अपने पसंदीदा कैंडीडेट की जीत का जश्न मनाने को लोगों ने अभी से पटाखों का स्टॉक तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर के थोक पटाखा व्यवसायियों के पास एडवांस में पटाखों की बुकिंग के ऑर्डर आने लगे है। होलसेल पटाखा व्यवसायियाें ने भी खास दिन डिमांड पूरी होने और किसी के खाली हाथ निराश न लौटने के लिए अपना स्टॉक बढ़ा रहे हैं। शहरी पब्लिक के अलावा रूरल एरियाज के भी कई लोग इन पटाखा दुकानों पर क्म् मई के जश्न के लिए खरीददारी करने जुट रहे हैं। जिससे पटाखा कारोबारियों को दो दिनों में ही दोगुनी
बिक्री की उम्मीद है।
फैंसी शॉट्स की डिमांड ज्यादा
आतिशबाजी के लिए भी लोगों में खास कटेगरी के पटाखों की डिमांड ही ज्यादा देखने को मिल रही है। पटाखों में तेज धमाकेदार आवाज वाले बम की जगह आसमान में रोशनी के साथ फटने वाले फैंसी शॉट्स ही शौकीनों की पहली पसंद है। पटाखा व्यवसायियों का कहना है कि सेफ और ट्रेंडी होने के चलते ही फैंसी शॉट्स ही लोगों की पहली पसंद बने हैं। इसके अलावा भ् हजार और क्0 हजार लडि़यों वाली लंबी चटाई की भी सबसे ज्यादा डिमांड है। करीब 7-क्0 मिनट तक जलने वाली यह चटाई जश्न के लिए हर बार डिमांड में ऊपर रहती है।
तो भ् करोड़ से होगा मुंह मीठा
शहर के बड़े और नामचीन स्वीट शॉप ओनर्स चुनावी रिजल्ट डिक्लेयर होते ही बड़े मुनाफे का सपना संजो चुके हैं। मिठास के यह सौदागर इस खास मौके पर बरेली में करीब भ् करोड़ रुपए तक का बिजनेस होने की उम्मीद जता रहे हैं। इनका मानना है कि नमो फैक्टर बिजनेस में भी काम कर रहा है। बरेली में जीत दर्ज करती दिख रहीे पार्टी के सपोर्ट्स इस बार करीब भ् करोड़ की मिठाई से एक दूजे का मुंह मीठा कराएंगे। हालांकि मिठाई के मामले में अभी तक एडवांस बुकिंग चालू नहीं हुई है। लेकिन स्वीट शॉप ओनर्स ने क्म् व क्7 मई के लिए करीब ब्0 से भ्0 फीसदी ज्यादा बिक्री की पूरी उम्मीद जताई है।
लड्ड् रहेगा सबसे खास
जश्न में आमतौर पर मिठाइयों में लड्डू ही सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में क्म् मई को मिठाई बाजार में क्म् आने लड्ड् की ही सबसे ज्यादा डिमांड रहेगी। शहर के मिठाई व्यवसायी भी इससे इंकार नही कर रहे। उन्होंने बताया कि वैसे तो बाजार में कई वैरायटी की मिठाईयां है और लोग मिक्स व बर्फी भी लेना पसंद करते है। लेकिन लड्डू का शगुन होने, दाम में थोड़ा किफायती होने जल्द तैयार होने से बाजार में इस बार भी इसका ही जोर रहेगा। पुराने तर्जुबों के आधार पर मिठाई व्यवसायी इस बार क्म् मई की शाम तक डिमांड ज्यादा होने की उम्मीद में पूरा स्टॉक बनाकर रख रहे हैं। इसके लिए एक्स्ट्रा वर्कर्स और सामान की व्यवस्था कर ली गई है।
जिस तरह मोदी खुलकर सामने आए हैं, वैसे ही उनकी जीत पर सपोर्ट्स भी खुलकर सामने आएंगे। लोग जश्न मनाने को तैयार हैं, लेकिन पटाखों की असली बिक्री क्भ् व क्म् मई को ही होगी। हमें पहले के मुकाबले इस बार एक्स्ट्रा बिक्री की उम्मीद है। फैंसी शॉट्स की डिमांड ज्यादा है।
- वैभव सिंघल, पटाखा व्यवसायी
इस बार हमें पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा ही बिक्री की उम्मीद है। पार्टी से जुड़े लोगों के एडवांस बुकिंग के ऑर्डर आने लगे हैं। मोदी की वजह से लोगों में ज्यादा क्रेज है। ऐसे में हमे दोगुने पटाखों की बिक्री की पूरी उम्मीद है। ऐसा लग रहा है शहर में मिनी दीपावली जैसा माहौल होगा।
- हरमीत सिंह, पटाखा व्यवसायी
क्म् मई को रिजल्ट डिक्लेयर होते ही शहर में जबरदस्त सेलीब्रेशन होगा। ऐसे मौकों पर हमारे यहां आम दिनों के मुकाबले ख्भ्0 किलो तक मिठाई की सेल बढ़ जाती है। हम ब्0 परसेंट तक बिक्री में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं। लड्डू का शगुन माना जाता है इसलिए इसकी डिमांड ज्यादा रहेगी।
-देवेन्द्र खंडेलवाल, स्वीट शॉप ओनर
बरेली और देश में इस बार चुनावी लहर देखते हुए मिठाई बिजनेस में जबरदस्त बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। इस बार पूरे बरेली में करीब भ् करोड़ रुपए तक की मिठाई बिकने के आसार है। हम इन कुछ दिनों में ही भ्0 परसेंट तक सेल बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। सप्लाई के लिए एक्स्ट्रा वर्कर्स लगाए हैं।
- रोहित खंडेलवाल, स्वीट शॉप ओनर
यह कोई प्री डिसाइडेड फेस्टिवल नहीं है, इसलिए रिजल्ट के मुताबिक ही मिठाई की डिमांड भी मायने रखेगी। विनिंग कैंडीडेट के सपोर्ट्स ही सबसे ज्यादा मिठाई लेते हैं। सेल तो बिल्कुल बढ़ेगी नहीं तो हम भी निराश हो जाएंगे। उम्मीद पूरी है। डिमांड के हिसाब से सप्लाई पर काम कर रहे हैं।
- अमित आहूजा, स्वीट शॉप ओनर