- कमीशन ले भारी वाहनों की इंट्री कराते है अधिकारी
- कोई शिकायत न करें इसके लिए फोन रहता है बंद
BAREILLY:
आरटीओ ऑफिस में थर्सडे को व्यापारियों ने जमकर हंगामा काटा। यह पहला मौका नहीं जब व्यापारियों ने अधिकारियों को शहर में चल रहे ओवरलोड वाहनों के प्रति न चेताया हो। फिर भी अधिकारियों पर इसका असर नहीं हो रहा है। कमीशन लेकर खुलेआम ओवरलोड वाहनों की इंट्री करायी जा रही है। यहीं नहीं कमीशन का खेल कर रहे एआरटीओ इंफोर्समेंट की कोई शिकायत न कर सके इससे बचने के लिए एआरटीओ अपना मोबाइल तक स्विच ऑफ या फिर बिजी रखते हैं। इस बात से खफा व्यापारियों ने थसर्ड को आरटीओ ऑफिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा और मुर्दाबाद के नारे लगाए। आरटीओ आरआर सोनी के आश्वासन पर किसी तरह से व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।
कमीशन लेते है एआरटीओ
दि बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट डम्प डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट शोभित सक्सेना ने बताया कि, ओवर लोड वाहनों से आए दिन एक्सिडेंट की घटनाएं हो रही हैं। एडमिनिस्ट्रेशन भी इस मामले में कई बार हस्तक्षेप कर चुका है। फिर भी आरटीओ विभाग के अधिकारी इस मामले में कमीशन लेकर वाहनों की इंट्री करा रहे हैं। थर्सडे को भी चार ओवर लोड ट्रक की इंट्री शहर में एआरटीओ ने करायी। जब हम लोगों ने तीनों एआरटीओ को फोन लगाया तो, उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा था। मजबूरन हम लोगों को आरटीओ का घेराव करना पड़ा। व्यापारियों की शिकायत पर आरटीओ आरआर सोनी ने भी तीनों एआरटीओ इंफोर्समेंट को फोन किया, लेकिन फोन बंद मिला। इस बात पर आरटीओ ने तीनों एआरटीओ से कारण बताओं ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में व्यापारियों ने परिवहन मंत्री से भी मुलाकात करने की बात कही। थर्सडे को मुख्य रुप से पोपिंदर सिंह बख्शी, अतुल, रामजी गुप्ता, सलमान खान, फिरोज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।