पुलिस चौकी की जगह कहीं और बैठते हैं फतेहगंज पश्चिमी के पुलिसकर्मी
व्यापारियों ने फतेहगंज पुलिस की एसएसपी से की शिकायत
BAREILLY: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की पुलिस चौकी अचानक 'शिफ्ट' कर दी गई लेकिन पुलिस मुखिया को तक को इसकी भनक नहीं लगी। मंडे को फतेहगंज के व्यापारियों ने एसएसपी को पुलिस के इस कारनामे के बारे में बताया। उन्होंने वहां के इंस्पेक्टर के काम ना करने की भी शिकायत की। एसएसपी ने चौकी शिफ्ट कराने की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी में ज्वैलर के हत्यारोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कराने की बात कही।
चौकी में सिर्फ एक सिपाही
फतेहगंज पश्चिमी चौकी से चंद कदम की दूरी पर ख् मई की रात में ज्वैलर सौरभ रस्तोगी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई इतनी बड़ी वारदात व्यापारियों में दहशत फैल गई। इसी के चलते मंडे को व्यापारी संगठन के लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की खामियां एसएसपी को गिनाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएचओ ने तो व्यापारियों के साथ मीटिंग करने से ही इंकार कर दिया। यही नहीं घटना वाले दिन चौकी में सिर्फ एक सिपाही मौजूद था और उसके पास वायरलेस तक नहीं था। फोन पर सूचना देने के बाद भी पुलिस डेढ घंटे बाद पहुंची। यही नहीं अब पुरानी चौकी पर पुलिसकर्मी बैठते ही नहीं हैं। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी हाइवे पर बैठने लगे हैं और वहीं अपनी कमाई कर रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि व्यापारियों के साथ आए दिन वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करती है।
पुलिस हत्यारोपियों के करीब पहुंची
फतेहगंज पश्चिमी में ज्वैलर सौरभ के हत्यारों के पुलिस काफी करीब पहुंच गई है। सौरभ की हत्या किन-किन लोगों ने की इसका भी पुलिस ने पता लगा लिया है। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी की पहचान कर ली गई है बस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। गिरफ्तारी के बाद पता चल सकेगा कि ज्वैलर की हत्या के पीछे मकसद क्या था। उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में एक लड़की का हाथ है। वह लड़की अक्सर पत्नी के ना होने पर सौरभ के घर आती थी। वारदात वाले दिन भी वह आई थी। शक के चलते पत्नी ने अपने नौकर से घर पर जाकर चेक करने के लिए भी कहा था लेकिन नौकर ने मालिक के कहने पर बारिश होने का बहाना बना दिया था।