एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने की फायरिंग

दो गोलियां लगी, हॉस्पिटल में एडमिट

BAREILLY: बारादरी के गोल्डन ग्रीन पार्क के सामने बीसलपुर रोड पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। डेयरी संचालक को दो गोलियां लगी हैं। उसे डीडीपुरम के पास प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डेयरी संचालक ने पैसों के लेनदेन में अनुज पाठक समेत तीन लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। जिनमें से अनुज पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सब्जी लेकर लौट रहा था वापस

फ्7 वर्षीय ओमवीर सिंह यादव गोल्डन ग्रीन पार्क में पत्‍‌नी माया और तीन बेटियों के साथ रहता है। उनका घर बीसलपुर रोड पर ही है। घर में ही उनकी डेयरी है। फ्राइडे रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर से सब्जी लेने मार्केट गए हुए थे। जब वह वापस आ रहे थे कि तभी घर से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार तीन लोगों ने ताबड़तोड़ उनपर फायरिंग शुरू कर दी। पीछे से आ रहे भांजे व अन्य ने बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन तब तक बदमाश भागने में कामयाब हो गए। दो गोलियां लगने के बाद भी ओमवीर ने हिम्मत नहीं हारी और वह भागता हुआ घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया। परिजन उसे तुरंत पास के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने ड्रेसिंग की लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।

क्भ् दिन पहले हुआ था विवाद

सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे लेकिन कोई नहीं मिला। काफी तलाश करने के बाद वह हॉस्पिटल में पहुंचे। इसी दौरान एसपी सिटी भी हॉस्पिटल पहुंचे और ओमवीर व उसके परिजनों से बात की। परिजनों ने तो किसी से दुश्मनी से इंकार किया लेकिन आईसीयू में एडमिट होने के बावजूद ओमवीर ने अनुज पाठक व उसके तीन साथियों पर फायरिंग का आरोप लगाया। अनुज से क्भ् दिन पहले उनका पैसों को लेकर कोई विवाद हुआ था। ओमवीर के एक गोली कंधे में लगी थी जिसे डॉक्टरों ने निकाल दिया लेकिन एक गोली अभी भी पीठ में धंसी हुई है।

पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आयी है। डेयरी संचालक का इलाज चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। मेन आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली