व्यापारियों ने आलमगिरीगंज सर्राफा मार्केट बंद कर जताया विरोध
आईजी से विरोध जताकर जल्द से जल्द खुलासे की मांग की
BAREILLY: डकैती के विरोध में व्यापारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सीएम के आश्वासन के बाद तीसरे दिन भी खुलासा न होने पर व्यापारियों ने आलमगिरीगंज सर्राफा मार्केट बंद कर दिया। व्यापारियों ने आईजी से मिलकर ब्8 घंटे में खुलासे की मांग की। आईजी ने जल्द से जल्द खुलासे का व्यापारियों को आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने आईजी आफिस के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। आईजी ने तुरंत एसपी सिटी, सीओ थर्ड धर्म सिंह मार्छाल और इंस्पेक्टर बारादरी मोहम्मद कासिम को तलब कर लिया और पूरे केस का स्टेटस लेकर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने थर्सडे को भी मार्केट बंद रखने का डिसीजन लिया है। सुबह नौ बजे मीटिंग के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
व्यापारियों में साफ दिख रहा गुस्सा
वेडनसडे सुबह व्यापारियों ने आजमगिरी गंज में सर्राफा मार्केट में मीटिंग की। मीटिंग में डकैती के पीडि़त ज्वेलर उमेश चंद्र वर्मा, उनके बेटों के साथ सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे। यहां पर पुलिस की वर्किंग पर जमकर सवाल खड़े किए गए और डकैती और उसके खुलासे के न होने पर व्यापारियों का गुस्सा साफ झलक रहा था। व्यापारियों का कहना है कि केस का खुलासा हो और व्यापारियों को उसकी रकम भी वापस मिले क्योंकि व्यापारी के घर से जो रकम गई है वो पब्लिक की है। क्योंकि इसमें कई गांठे हैं। वह लोगों की गांठे कैसे वापस करेंगे। व्यापारियों ने मार्केट बंद करने का डिसीजन लिया। मीटिंग के बाद सभी आईजी आफिस में पहुंचे। आईजी के सामने व्यापारियों ने पूरा घटना क्रम रखकर ब्8 घंटे में खुलासे की मांग की। उन्होंने बताया कि तीन दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक केस का कोई खुलासा नहीं हुआ। आईजी ने जल्द से जल्द खुलासे का व्यापारियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद केस की मानिटरिंग कर रहे हैं। एसपी सिटी और एसपी क्राइम की टीमें लगी हुई हैं।
-------------------
सबसे बड़ी डकैती में पुलिस को मिला क्लू
क्ख् मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया
करीबी ने ही दिया है वारदात को अंजाम
सबसे बड़ी डकैती में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए हैं। पुलिस की अब तक की जांच में साफ हो गया कि किसी करीबी का ही इस वारदात में हाथ है। पुलिस उसके आसपास भी पहुंच गई है। पुलिस ने क्ख् संदिग्ध नंबरों को भी सर्विलांस पर लगाया है। इन नंबरों की काल डिटेल मिलने के बाद जल्द से जल्द केस के ओपन होने की संभावना है। पुलिस एक दर्जन से अधिक युवकों से लगातार पूछताछ कर रही है। इसमें ज्वेलर उमेश चंद के दो रिश्तेदार भी हैं जिनसे उमेश का पुराना विवाद चल रहा है।
भतीजे और ममेरे भाई से पूछताछ जारी
पुलिस ने उमेश चंद्र के भतीजे दुष्यंत को ट्यूजडे ही दिल्ली से बुला लिया था। दुष्यंत के साथ उसके ममेरे भाई रंजीत को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। दुष्यंत दिल्ली के नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के शहादरा का रहने वाला है। उसकी शहादरा के छोटा बाजार में ज्वैलरी शॉप है। दुष्यंत का कहना है कि वारदात वाले दिन वह शहादरा में ही था। पुलिस के बुलाने पर वह तुरंत चला आया। दुष्यंत का कहना है कि परिवार में लव मैरिज के चलते उमेश चंद्र उससे दुश्मनी मानते हैं और उसे पहले भी लूट के मामले जेल भिजवा चुके हैं।
इनसे भी हो रही पूछताछ
इनके अलावा पुलिस ने सेटेलाइट पर बीड़ी सिगरेट की शॉप लगाने वाले सूरज को भी पूछताछ के लिए उठाया है। सूरज हिस्ट्रीशीटर है। वह डकैती के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा नवादा शेखान के अभिजीत से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वह ख्00ब् में जाली करेंसी में जेल जा चुका है। शक्ति, सद्दाम, और सतीश से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। ये तीनों भी किसी न किसी में जेल की हवा खा चुके हैं। यही नहीं सद्दाम ने ट्यूजडे रात ही एक महिला के साथ मारपीट की थी। वह परतापुर चौधरी का रहने वाला है।
क्ख् नंबर सर्विलांस पर
पुलिस ने हिरासत में लिए सभी लोगों से पूछताछ की है। उनके मोबाइल नंबरों की भी काल डिटेल निकाली है। इसके अलावा टावर के जरिए भी कुछ संदिग्ध नंबरों का पता चला है। वेडनसडे को ऐसे क्ख् नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। इन नंबरों के जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंच सकती है। पुलिस के कुछ लोग सादी वर्दी में आसपास के एरिया में भी पूछताछ कर रहे हैं।
साहब मेरे पति निर्दोष हैं
पुलिस ने डकैती के मामले में पड़ोस के परचून दुकानदार उमेश को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दो दिन से थाना में होने पर उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वेडनसडे को पत्नी और बच्चा रोते हुए थाने में पुलिस के पास पहुंच गई। उसने कहा कि उसके पति निर्दोष हैं। पुलिस ने उसके पति को सुपुदर्गी में छोड़ने का आश्वासन ि1दया है।
ऐसे दिखते हैं दो बदमाश
पुलिस ने उमेश, उनकी पत्नी और बहू से पूछताछ कर दो बदमाशों के स्केच जारी किया है। इसमें एक बदमाश का चेहरा लंबा है। उसके कान भी लंबे हैं और माथे पर दोनों और बाल कम हैं। उसकी आंखे और नाक भी लंबी हैं। इसके अलावा दूसरे बदमाश का चेहरा गोल है। उसकी आंखे लंबी हैं लेकिन कान छोटे हैं। पुलिस की अपील है कि अगर कोई इन बदमाशों के बारे में जानता है तो तुरंत इसकी खबर थाना में दें।