बरेली (ब्यूरो)। मिशन हॉस्पिटल कैंपस में बुधवार की शाम एक निजी संस्थान के बस चालक ने बस बैक करते समय महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक बस मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

शाम पांच बजे की घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड के मकान संख्या पी-1 में रहने वाले प्रेमनारायण हॉस्पिटल के गेट पर ही खोखा लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बुधवार की शाम करीब पांच बजे उनकी पत्नी 60 वर्षीय उर्मिला उन्हें खोखे पर चाय देकर वापस घर जा रही थी। हॉस्पिटल कैंपस में पहुंचने पर एक निजी संस्थान के बस चालक ने लापरवाही से बस बैक करते हुए उर्मिला को कुचल दिया। गेट पर तैनात गार्ड और अन्य लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने बस रोकी। लेकिन तब तक उर्मिला के पेट और पैरों के ऊपर से बस के पहिए उतर गए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक बस छोडक़र मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए मिशन हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

शराब पी कर बस चलाने का आरोप
घायल के पति प्रेमनारायण, बेटे संजय, मुकेश और संजीव के साथ ही अन्य परिजनों ने चालक पर शराब पीकर बस चलाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग उठाई। कोतवाली इंस्पेक्टर आरोपित चालक को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया।

बोले अधिकारी
एक निजी संस्थान के बस चालक ने महिला को कुचल दिया है। महिला को मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-हिमांशु निगम, कोतवाली प्रभारी