बरेली (ब्यूरो)। रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा आयोजित विराट दशहरा मेला का तीसरे दिन का उद्घाटन अपर पुलिस महा निदेशक प्रेम चंद मीना द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मां भगवती की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेला क्वीन का ताज सोनल वर्मा रहीं। इसके साथ ही फस्र्ट रनर अप तरूसी तथा सेकंड रनर अप काजल रहीं। मेले के अंतिम दिन बडृी संख्या में बरेलियंस मेला ग्राउंड में पहुंचे। इस दौरान रावण के साथ मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन भी किया गया।

स्टॉल्स पर रही भीड़
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि का कैंप कार्यालय पर पूर्व नगर प्रमुख डॉ। आईएस तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल व पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि मेहरा द्वारा स्वागत किया गया। इंद्र मोहन सिंह मेहता, घनश्याम खंडेलवाल, डॉ। विजय यादव, दिनेश चंद खंडेलवाल, डॉ। मनोज कुमार अग्रवाल व अशोक अग्रवाल द्वारा संचालन किया गया। मेले में बने कार जोन में एक से एक नई सीरीज की कार दर्शकों को लुभा रही थीं। साथ ही मेले में लगे स्टॉल्स पर हर प्रकार के उत्पादों को देखने व खरीदने के लिए भीड़ जुटी दिखाई दी। गार्मेंट्स व डेकोर आइटम्स के स्टॉल्स पर महिलाओं की काफी भीड़ रही। वहीं फास्ट फूड के काउंटर्स पर बच्चों य युवतियों के जमघट नजर आए।

अस्तित्व-गुंजन बेस्ट कपल
मेले में बेस्ट कपल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। पति-पत्नी से एक दूसरे के बारे में रोचक सवाल किए गए, जिनके जवाब भी शानदार मिले। ऐेसे में इस कार्यक्रम का पार्टिसिपेंट्स के साथ ही ऑडियंस ने भी काफी आनंद लिया। फाइनली अस्तित्व सक्सेना व गुंजन सक्सेना को बेस्ट कपल चुना गया। सौरभ अरोड़ा व सुरभि अरोड़ा सेकंड रहे। मेला क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेला क्वीन का ताज सोनम वर्मा के सिर सजा। फस्र्ट रनर अप तरूसी तथा सेकंड रनर अप काजल रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ। रवि मेहरा, अनिल चड्ढा, अजय जसोरिया, वेद प्रकाश अग्रवाल, विशाल अरोड़ा, अनूप अग्रवाल, शरद कुमार, अवध अग्रवाल, सोहिल अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल का योगदान रहा। मंच का संचालन संदीप मेहरा द्वारा किया गया। वन राज्य मंत्री अरुण कुमार और बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश द्वारा किया गया। शरद अग्रवाल, अनिल जैन, रवि अग्रवाल, राजीव बूबना, सुनील गुप्ता, दिनेश खंडेलवाल, अमर जीत सिंह, चरण कमल सिंह, टीएन अग्रवाल, अश्वनी सहगल, रोशन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, रोहित जिंदल, संदीप मेहरा का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। पुतलों का दहन विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी राहुल भाटी द्वारा किया गया।