बरेली (ब्यूरो)। जनपद के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्टेबल के प्रेम पड़े दो सिपाहियों के बीच चली गोली का मामला प्रदेश स्तर पर उछलने लगा है। महिला सिपाही के फोटो के साथ भोजपुरिया गीत को मिक्स कर बनाया गया वीडियो वायरल होने के बाद से बरेली पुलिस की काफी फजीहत हो रही है। अब समाजवादी पार्टी की ओर से किया गया ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके वायरल होने के बाद डीजीपी ने मामले को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।
थानों में हो रही शोहदाई
प्रकरण में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरा। समाजवादी पार्टी ने ट््वीटर हैंडल से ट््वीट करते हुए लिखा कि यूपी पुलिस शोहदों से जनता की रक्षा के बजाय थाने में खुद शोहदाई कर रही है। तंज कसते हुए लिखा कि कहा जाता है कि यूपी में बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ बंद हो गई जबकि यूपी के थानों में प्यार-मोहब्बत के चक्कर में गोलियां चल रहीं हैं। प्यार और मोहब्बत में कट्टे और तमंचे देखना हो तो यूपी आ जा। इस ट््वीट से लखनऊ तक मामला गर्मा गया जिसके बाद डीजीपी ने पूरे मामले में अफसरों से रिपोर्ट तलब की है।
यह है मामला
दरअसल, बहेड़ी थाने में सोमवार देररात महिला सिपाही के प्रेम-प्रसंग के चक्कर में गोली चल गई थी। पता चला कि महिला सिपाही को लेकर दो सिपाही मोनू व योगेश चहल में विवाद चल रहा था। रविवार को मोनू जब महिला सिपाही को लेकर आने लगा तब योगेश चहल ने साथी मनोज के साथ उसकी वीडियो बनाई। इसी के बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट हुई। बावजूद अफसरों को जानकारी देने के बजाय तत्कालीन इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना व इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने पूरे मामले में पंचायत कराई। मामले को दबाने की कोशिश की। सिपाहियों में विवाद नहीं थमा। सोमवार देररात मोनू का सिपाही योगेश चहल से विवाद हुआ। फिर मोनू ने थाने के मुंशियाने में दारोगा की पिस्टल से गोली चला दी। गनीमत रही कि उसे दौरान मुंशियाने में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। गोलीकांड की जानकारी के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही मोनू, योगेश चहल व मनोज को निलंबित कर दिया। बुधवार को समाजवादी पार्टी के ट््वीट के बाद से अफरा-तफरी मची हुई है।
प्रकरण दबा गए अफसर
इससे पहले शहर के एक थाने में इंस्पेक्टर व महिला सिपाही के अवैध संबंधों के थाने में पर्चे मिले। पूरे शहर में हल्ला हो गया फिर भी पूरे मामले में कार्रवाई के बजाय अफसरों ने मामले में पर्दा डाल दिया। बहेड़ी प्रकरण के बाद से शहर के प्रकरण की चर्चा जोरों पर है। डीजीपी के प्रकरण संज्ञान लेने के बाद अफसरों पर मामला दबाना भारी पड़ सकता है।
गोरिया गोली चल जाई
प्रकरण में जिस महिला सिपाही का नाम आ रहा है। उसकी फोटो के साथ एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में गोरी ए गोली चल जाई गीत बज रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद से बरेली पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।