बरेली(ब्यूरो)। विवादित बयानों से सुर्खी बटोरने वाले मौलाना तौकीर रजा खां ने रविवार को अग्निपथ योजना का सहारा लेकर मुसलमानों को उकसाया। विरोध-प्रदर्शन में ट्रेन जलाने वालों के ङ्क्षहदू होने का संकेत कर कहा कि उन पर लाठी नहीं चली, घर पर बुलडोजर भी नहीं चलाया जा रहा। केंद्र सरकार बेईमान है, गोलियां ङ्क्षहदू या मुसलमान देखकर मत चलाओ। सलाह दे डाली कि ईमानदारी सीखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्लाम को समझें, कलमा पढ़ लें। इस्लाम के रास्ते पर चलकर व ईमानदार बनने के बाद ही मोक्ष मिल सकता है। उन्हें नेतृत्व करने का शौक है, हम सिर पर बैठा लेंगे।
------
संयुक्त राष्ट्र में देंगे ज्ञापन
: इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां इस्लामिया मैदान में आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में भीड़ बुलाई थी। कहा कि हम लोग प्रशासन, राज्यपाल या प्रधानमंत्री को ज्ञापन नहीं देंगे। ज्ञापन देना होगा तो संयुक्त राष्ट्रसंघ में जाकर देंगे। पूरी दुनिया को बताएंगे कि बेईमान सरकार मुसलमानों को किस तरह परेशान कर रही है। बहुत इंतजार किया लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही। मौलाना ने अपनी बात को यहां से घुमा भी दिया। कहने लगे कि दुनिया में देश की बदनामी हो रही है मगर, प्रधानमंत्री को यह दिखाई नहीं दे रहा। हमें इससे तकलीफ हो रही है क्योंकि यह देश सिर्फ उनका नहीं, हमारा भी है। देश को बदनाम करने वालों से अब कोई बात नहीं की जाएगी।
------
योगी की तारीफ :
तल्ख शब्दों के बीच अचानक मौलाना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने लगे। कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी से ज्यादा नापसंद करता था मगर, कुछ समय से मुख्यमंत्री ने ऐसे काम किए जिनसे लगा रहा कि वह राजधर्म का पालन कर रहे हैं। उन्होंने अयोध्या में टोपी लगाकर उपद्रव की मंशा से घुसे ङ्क्षहदू लडक़ों को जेल भेजा।
---------
भीड़ दिखाकर चेतावनी भी दी
: मौलाना ने भीड़ की ओर इशारा कर कहा कि यह माहौल 10 व 17 तारीख को भी दिखा सकता था। उन दोनों तारीखों पर शुक्रवार (जुमा) था, हमने धरना नहीं दिया। सरकार जुमा से डर गई थी। इन्हें बताना जरूरी है कि हमारे लिए हर दिन जुमा है। यदि नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हर प्रदेश में यही माहौल नजर आएगा। इससे पहले भी नुपुर शर्मा प्रकरण में उकसाने वाले बयान दे चुके।
-------
अग्निपथ योजना खत्म की जाए :
सेना की अग्निपथ योजना के लिए उन्होंने कहा कि जब नाम ऐसा रख दिया तो आग ही लगनी थी। सरकार ने हमारे युवाओं का भविष्य तबाह करने का ठेका ले लिया है। यह योजना तुरंत बंद की जाए।
----------
कार्रवाई तो हुई, मौलाना ने नहीं किया जिक्र :
मौलाना तौकीर ने अग्निपथ योजना के विरोध करने वालों पर लाठी नहीं चलाने की बात कही। जबकि शनिवार रात 12 जिलों में 29 मुकदमे, करीब साढ़े तीन सौ की गिरफ्तारी हो चुकी। उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया। अन्य प्रदेशों में भी कार्रवाई हो रही। मुकदमों में नामजद आरोपित नौकरी के लिए अर्हता नहीं रख सकेंगे, क्योंकि उनका नाम पुलिस रिकार्ड में आ जाएगा।