बरेली(ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा मंंडे को बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव पब्लिक स्कूल के पास अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई बीडीए द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत की गई। निर्माणकर्ता द्वारा अवैध कॉलोनी में पोल, रोड व अन्य निर्माण करवाया जा रहा था। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
पांच बीघा में हो रहा था निर्माण
बीडीए अधिकारियों ने बताया कि प्रताप सिंह द्वारा बीसलपुर रोड निकट राधा माधव स्कूल के पास लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिसमें सडक़, विद्युत पोल, बाउन्ड्रीवाल एवं कार्यालय आदि का निर्माण व विकास कार्य किया जा रहा था। अवैध कालोनी के खिलाफ यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रïवाई प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, वीपी सिंह एवं अवर अभियन्ता हरीश चौधरी, रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में की गई।
होती रहेगी कार्रवाई
सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अंतर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। बीडीए की कार्रवाई से अवैध कॉलोनी के निर्माणकर्ताओं में खलबली मची हुई हैै।