बरेली(ब्यूरो)। अवैध कॉलोनी पर गरजा बीडीए का बुलडोजर बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से फ्राइडे को बड़ा बाईपास स्थित टयूलिया गांव के पास अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से कॉलोनी में लगे खंभों को भी ध्वस्ती किया गया। बीडीए के अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार की जाती रहेगी।
निर्माण किया ध्वस्त
बीडीए के मुताबिक बड़ा बाईपास स्थित ग्राम टयूलिया पर करीब 11 हजार वर्ग मीटर में सुरेश गंगवार, दानिश सिद्दीकी, भारतेन्दु सिंह द्वारा हंस बिहार कॉलोनी के नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसमें प्लाटों में विद्युत पोल, साइट ऑफिस व एक मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके खिलाफ फ्राइडे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध कालोनी के खिलाफ यूपी नगर योजना व विकास अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत की गई कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्ता अजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता व हरीश चौधरी आदि के साथ प्रवर्तन टीम मौजूद रही।
होती रहेगी कार्रवाई
बीडीए के अधिकाारियों ने बताया कि
बरेली विकास क्षेत्र के अंतर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के किए
गए अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही कहा कि अवैध निर्माणों व अवैध कालोनियों के खिलाफ प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जायेगी। अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्तीकरण अभियान में सम्मिलित करते हुए, उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रहेगी।