- फ्रूट, मीट, मोबाइल और जूस शॉप की दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर हुई खाक
BAREILLY:
हार्टमन चौराहा पर नाले के पास स्थित चार खोखे में आग लगने से सैटरडे को लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। खाक हुई चारों दुकानों में सुरका रजा खां चौक मो। अहमद की मोबाइल शॉप, अमीर अहमद की फ्रूट शॉप, आरिफ की मीट शॉप और अब्दुल्ला की जूस शॉप थीं। शॉपकीपर्स के मुताबिक चौराहे पर प्राइवेट बिल्डर्स अवैध तरीके से कब्जे कर रहे हैं। बिल्डर्स ने कई उन्हें धमकियां दी थीं। वहीं, कई बार बिल्डर्स संग झड़प भी हुई। इसलिए कब्जे में रोड़ा बन रही इन दुकानों को बिल्डर्स ने देर रात जलाकर खाक कर दी हैं। पीडि़त शॉपकीपर मोहम्मद अहमद के अनुसार वह पिछले कई सालों से नाले के पास मोबाइल की शॉप चला रहे थे। सुबह करीब सात बजे दुकानों के खाक होने की सूचना मिली। पहुंचने पर सभी दुकानें पूरी तरह खाक हो चुकी थीं। उन्होंने भी अवैध कब्जेदारों पर आग लगाने समेत लूटपाट के संबंध में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।