नगर निगम की बोर्ड बैठक में 2.07 अरब रुपए का बजट पास
पार्षदों ने टैक्स बिलों में खामियों को लेकर सर्वे एजेंसी पर उठाए सवाल
बकाया टैक्स जमा करने में मिलेगी छूट, होर्डिग्स फ्री बनेगा शहर
BAREILLY:
पिछले कई दिनों से रिवाइज्ड बजट पर रद हो रही नगर निगम की बोर्ड बैठक मंडे को हंगामेदार रही। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई बजट बैठक का आगाज बाढ़ आपदा के खर्च पर मोशन लगने से हुआ। पार्षद रचना मेहरोत्रा ने बाढ़ आपदा बजट मेंक्.क्8 करोड़ रुपए की एक्स्ट्रा जरूरत पर इसे बढ़ाए जाने का मोशन लगाया, जिस पर सपा पार्षदों ने विरोध जताया। अकाउंट ऑफिसर के स्टेट फाइनेंस कमीशन की मद से इस खर्च को पूरा किए जाने की बात पर पार्षद भड़क गए। लिहाजा, मोशन को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद टैक्स का विवाद बैठक में गरमा गया। डेढ़ घंटे तक रहे गहमा-गहमी के माहौल में नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने भी तल्ख तेवर दिखाए। हंगामे के बीच ख्.07 अरब रुपए के बजट पर मंजूरी की मुहर लगी।
डबल एंट्री बनी विवाद
बैठक में बजट पर चर्चा की शुरुआत होते ही हंगामे का आगाज हुआ। टैक्स बिलों में गड़बडि़यों की वजह बन रहे डबल एंट्री सिस्टम खत्म न होने पर पार्षदों ने सवाल खड़े किए। वहीं टैक्स की डिमांड में सुधार न होने पर भी सवाल उठे। इस पर नगर आयुक्त ने पिछली डिमांड ही म्0 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया होने पर उसे रिकार्ड्स में दर्ज कराने की बात की। वहीं भाजपा पार्षद विपुल लाला ने निजी एजेंसी से सर्वे कराने के बाद भी एक ही बिल पर दो से ज्यादा ओनर्स के नाम से डबल एंट्री के खत्म न होने पर सवाल खड़े किए।
किस बात पर ठोंके आपकी पीठ
सर्वे एजेंसी के काम में खामी होने और अधिकारियों पर इसकी जवाबदेही बढ़ने पर अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने जवाबी मोर्चा संभाला। अपर नगर आयुक्त ने क्.क्0 लाख करदाताओं को रजिस्टर्ड किए जाने के साथ ही ब्ब्,भ्9म् नए मकानों को टैक्स के दायरे में लाने की बात कही। इसके जवाब में पार्षद शालिनी जौहरी ने अपने भाई के मालिकाना हक वाले मकान में चार अलग अलग लोगों के नाम से जारी हुए टैक्स बिल की जानकारी बोर्ड को दी। साथ ही अपर नगर आयुक्त से पूछा कि ऐसी गड़बडि़यों पर आप कैसे उम्मीद करते हैं कि आपकी पीठ ठोंकी जाए।
फ्क् मार्च के बाद भी ब्याज नहीं
मार्च के आखिरी दिनों में जारी किए जा रहे बिलों में गड़बड़ी मिलने पर पार्षदों ने समय रहते इनमें सुधार न हो पाने और फ्क् मार्च तक बकाया टैक्स जमा न हो पाने की मुश्किलें बताई। इस पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने कहा कि फ्क् मार्च के बाद भी व्यवस्था कर अप्रैल के पहले हफ्ते तक लोगों को बिना ब्याज बकाया टैक्स जमा करने की छूट दी जाए। मेयर ने यह व्यवस्था अनौपचारिक तौर पर जनता के हित को देखते हुए शुरू करने को कहा, साथ ही इसे बोर्ड बैठक के मिनट्स में नोट न करने को कहा। मेयर ने ऐसा करने से पहले शासन को इसके लिए मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने के भी निदर्1ेश दिए।
होर्डिग्स फ्री बनेगा शहर
बजट की आय मद में विज्ञान से होने वाली इनकम में लगातार तीसरे साल भी टारगेट से कम वसूली पर भी पार्षदों ने विरोध जताया। पार्षदों ने चौराहों में टंगी अवैध होर्डिग्स पर कार्रवाई न होने पर सवाल किए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस भी याद दिलाई। इस पर मेयर ने नए फाइनेंशियल ईयर के शुरुआती म् महीने तक शहर में एक भी होर्डिग न लगाने का सुझाव दिया। जिससे शहर को होर्डिग्स फ्री बनाया जाए और ऐसी सूरत में अगले म् महीने होर्डिग्स लगाने के लिए पूरी वसूली पर विज्ञापन लगाने की छूट दी जाए। इस पर पार्षदों ने सहमति जताई।