- पार्को का होगा सर्वे, लगेंगे 5000 पौधे
- बोर्ड बैठक में एक करोड़ रुपए अलॉट होंगे
BAREILLY: आई नेक्स्ट की मुहिम अपना असर पूरी तरह से दिखाने लगी है। शहर के पार्को की बदहाल हालत अब खत्म होगी। उनमें कूड़े और मलबे का ढेर नहीं बल्कि हरे भरे पौधे जगह पाएंगे। उजाड़ और बर्बादी की जगह अब हरियाली अपनी खूबसूरती बिखेरेगी। यह नामुमकिन सा दिखने वाला सपना सच साबित होने वाला है। नगर निगम अपने पार्को की बेबसी दूर करने को अहम कदम उठाने जा रहा है। निगम शहर के पार्को को फिर से जिंदगी देने के लिए एक करोड़ रुपए अलॉट करेगा। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने इस बात की पुष्टि करते हुए निगम की ओर से पार्को के लिए बजट जारी किए जाने की बात कही है। अब सैटरडे को होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रपोजल को रखकर मंजूरी दिलाए जाने की रस्म निभाना भर बाकी रह गया है।
पार्को का लिया जा रहा हाल
कई साल से बर्बादी झेल रहे शहर के पार्को का अब हालचाल लिया जा रहा है। मेयर ने एनवॉयरमेंट इंजीनियर को पार्को की बदहाली जानने को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। एनवॉयरमेंट इंजीनियर शहर में निगम के तहत आने वाले सभी पार्को की मौजूदा हालत की रिपोर्ट बनाकर देंगे। जिसके बाद पार्को का उनकी जरूरत के मुताबिक रेनोवेशन होगा। साथ ही उनकी देखभाल को कदम उठाएं जाएंगे।
पार्को में लगाए जाएंगे भ्000 पौधे
उजड़े और हरियाली से दूर पार्को को फिर से हर भरा बनाने को निगम की ओर से भ्000 पौधे लगाएं जाएंगे। शहर में निगम के तहत कुल क्फ्ख् पार्क हैं। जिनमें से 90 फीसदी में हरियाली दम तोड़ चुकी है या तोड़ने की कगार पर हैं। यहां कुछ पुराने पेड़ों को छोड़ पौधों और हरी घास तक का टोटा है। पार्को का रेनोवेशन होने के बाद जरूरत के हिसाब से सभी पार्को में यह भ्000 पौधे राेपे जाएंगे।
अंजाम की ओर आई नेक्स्ट की मुहिम
आईनेक्स्ट की पार्को को बचाने और फिर से जिंदा करने की मुहिम में नगर निगम और मेयर ने अहम कदम उठाए उठाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन अभी चुनौतियां कम नहीं हैं। पार्को के लिए बजट अलॉट किया जाना और उनमें हजारों पेड़ लगाने की तैयारी खुशखबरी जरूर है, लेकिन हमारी और आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। हमारे और आपके प्रयास पार्को में लौट रही हरियाली सदा कायम रहे, इसकी जिम्मेदारी सबसे अधिक आपके कंधों पर होगी।
एनवॉयरमेंट इंजीनियर को शहर के पार्को का सर्वे करने और सभी का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्कों के लिए क् करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया जाएगा। वहीं इन पार्कों में भ्000 पौधे लगाए जाने हैं। - डॉ। आईएस तोमर, मेयर
सिर्फ पौधे लगाने या बजट अलॉट करने से पार्को का भला न होगा। नगर निगम को इनकी मेंटनेंस व देखभाल की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। पार्को को रेनोवेट करने के बाद इनकी देखभाल पर ज्यादा फोकस करना होगा। जिससे हरियाली की मुहिम पूरी हो।
- राजेश अग्रवाल, नेता, पार्षद दल