- बीएसपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषिपाल के भाई वीरपाल ने वेडनसडे देर रात किया सुसाइड
- शव के पास मिले डीएम को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट में मौत का कारण बीमारी बताया
BAREILLY:
बीएसपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ऋषिपाल के फौज से रिटायर बड़े भाई वीरपाल सिंह ने बीती रात सुसाइड कर लिया। शव के पास पड़े डीएम को संबोधित करते हुए हस्ताक्षरित सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का कारण बताया और मौत का जिम्मेदार खुद बताया। उस दौरान घर में मौजूद मृतक पत्नी अलका और बेटी रानी पिता के शव को देखकर बेहोश हो गई। प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती बहन का इलाज करा रहे ऋषिपाल जब घर पहुंचे तो उन्हें सुसाइड का पता चला। भतीजी और भाभी को संभालने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सुसाइड बताई गई।
बीमारी से पीडि़त था भाई
कैंट के लालफाटक के स्थानीय निवासी ऋषिपाल ने बताया कि बड़े भाई वीरपाल लांसनायक के पद पर रानीखेत में तैनात थे। साल भर पहले आंख से कम दिखाई देने की वजह से रिटायरमेंट ले ली थी। इसके अलावा वह पिछले करीब म् वर्षो से भी किसी बीमारी से पीडि़त थे। उन्हें तकलीफ होती थी लेकिन उन्होंने कभी इसके बारे में जिक्र नहीं किया था। ऐसे में थर्सडे को फरीदपुर निवासी बहन सलोनी फरीदपुर में एडमिट थी। डॉक्टर्स ने बहन की हालत को गंभीर बताते हुए मिशन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। बहन को एडमिट कराने के बाद वीरपाल घर आए और भाभी अलका सिंह के साथ जाकर खाना दिया और फिर वापस घर आए। उनकी बेटी रानी और भाभी कमरे में थी। उसी दौरान गोली चलने की आवाज आयी। दोनों दौड़कर बाहर आए तो देखा कि वीरपाल ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को फ्क्भ् बोर की रायफल से सिर में दायीं कनपटी पर गोली मार ली।