-इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को बीएसएनएल देगा ट्रेनिंग
- 4 से 6 वीक तक दी जाएगी ट्रेनिंग, रजिस्ट्रेशन शुरू
BAREILLY: इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को अब बीएसएनएल ट्रेनिंग देने का काम करेगा। ट्रेनिंग देने के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। स्टूडेंट्स को स्पेशल ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। स्टूडेंट्स को जोड़ने के लिए ऑफिसर्स सिटी के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजेज से कांटैक्ट कर चुके हैं। ट्रेनिंग में बीएसएनएल स्टॉफ के बच्चे भी शामिल रहेंगे। ट्रेनिंग में स्टूडेंट को विभाग से जुड़े टेक्निकल चीजों के बारे में डिटेल में बताया जाएगा। विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ब् से म् वीक की ट्रेनिंग
डीजीएम अतुल मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स कैंट स्थित मेन ब्रांच में एसडी मार्केटिंग व एसडी एडमिन से कांटैक्ट कर सकते हैं। इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को ब् से म् वीक की ट्रेनिंग दी जाएगी। फैकल्टी में क्9 ट्रेनर रहेंगे जो ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्स की छोटी बड़ी समस्याओं का सॉल्यूशन करेंगे। ट्रेनिंग कंपलीट होने के बाद विभाग द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।