सेकेंड कट-ऑफ के अनुसार बीएससी मैथ्स और बायो में 2 से 6 तक होंगे एडमिशन

BAREILLY: बीसीबी ने थर्सडे को बीकॉम की दूसरी कट-ऑफ जारी करने के बाद फ्राइडे को बीए और बीएससी की दूसरी कट-ऑफ भी जारी कर दी। बीएससी की भी सभी कैटेगरी की अलग-अलग कट-ऑफ डिक्लेयर की गई है। नई कट-ऑफ के अनुसार काउंसलिंग प्रोसेस ख् अगस्त से म् अगस्त तक कंडक्ट किया जाएगा। जबकि बीए में एडमिशन के लिए केवल ओपन कैटेगरी की ही कट-ऑफ जारी की गई है। इसके अनुसार दो दिन एडमिशन लिए जाएंगे।

मैथ्स की ओपन कट-ऑफ 8ब्.फ्9

बीसीबी ने अलग-अलग दिन अलग-अलग कट-ऑफ के स्टूडेंट्स को बुलाया है। ख् अगस्त को बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए ओपन कैटेगरी की कट-ऑफ 8ब्.फ्9 है। जबकि ओबीसी की 8ख्.म्0, एससी की 78.08 की है और इस दिन एसटी के सभी कैंडीडेट्स को बुलाया गया है। भ् अगस्त को ओबीसी की कट-ऑफ 8क्.भ्ख् और एससी की 7ब्.क्8 है। म् अगस्त को सभी कैटेगरी के वूमेन कोटा और डीएफ, पीएच व एफएफ वेटेज वाले स्टूडेंट्स को बुलाया है। वहीं बीएससी बायो में एडमिशन के लिए ख् अगस्त को ओपन कैटेगरी की कट-ऑफ 79.0म् है, ओबीसी की 77, एससी की 7ख्.90 है और एसटी के सभी कैंडीडेट्स को बुलाया गया है। भ् अगस्त को ओबीसी की कट-ऑफ 7भ्.98 और एससी की 70.8ब् है। म् अगस्त को वूमेन कोटा और पीएच, एफएफ और डीएफ वेटेज के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।

बीए में ख् से भ् होंगे एडमिशन

बीए की नई कट-ऑफ के अनुसार ख् और भ् अगस्त को एडमिशन लिए जाएंगे। ख् अगस्त को रैंक म्ब्भ् से 8ख्म् तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इस दिन की कट-ऑफ 7भ्.फ्म् है। भ् अगस्त को रैंक 8ख्7 से क्0ख्ख् तक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इस दिन की कट-ऑफ 7ब्.फ्फ् है।