- 5 प्रधानाध्यापक सस्पेंड, 19 टीचर्स का एक दिन का वेतन कटा

-बीएसए की टीम का 149 स्कूलों पर छापा

BAREILLY: एकेडमिक सेशन क् जुलाई से स्टार्ट हो चुका है, बावजूद इसके बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकांश स्कूल्स में वेकेशन का माहौल बरकरार है। थर्सडे को बीएसए की गठित टीम के साथ नगर क्षेत्र के क्ब्9 स्कूल्स पर छापा मारा। इस दौरान अधिकांश स्कूल्स में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। वहीं कुछ स्कूल तो खुले ही नहीं। इस दौरान कुछ टीचर्स भी बिना बताए गैरहाजिर मिले। बीएसए ने अब्सेंट रहे टीचर्स का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं, जबकि जो स्कूल्स ओपन नहीं हुए उनके प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया। बीएसए चंद्रकेश यादव ने बताया कि औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

क्भ् ब्लॉक के एबीएसए की तैयार की टीम

बीएसए चंद्रकेश यादव ने थर्सडे मॉर्निग ही अपने नए ऑफिस में क्भ् ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारियों को बुलवा लिया। उन्होंने सभी को औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया। प्राइम टार्गेट पर नगर क्षेत्र के स्कूल्स को रखा गया। टीम ने क्ब्9 स्कूल्स में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को क्9 टीचर्स अनुपस्थित मिलें। बीएसए ने उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। वहीं टीम को आलमगिरी गंज, स्वाले नगर, जखीरा सेकेंड, लोधी राजपूत ओर परसाखेड़ा सेकेंड समेत भ् प्राथमिक विद्यालय बंद मिले। इन सभी स्कूल्स के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने का ओदश जारी किया गया है।