सैकड़ो शिक्षकों को बांटा गया नियुक्ति पत्र
27 जनवरी को सभी को करनी है ज्वाइनिंग
>BAREILLY: चार वर्ष की जद्दोजहद के बाद जब हाथ में नियुक्ति पत्र आया तो आम कैंडिडेट से शिक्षक का दर्जा प्राप्त कर वे खुशी से फूले नहीं समाए। चेहरे पर उनकी खुशी साफ झलक रही थी और वे इसका इजहार करने से भी नहीं चूके। कई तो सरकारी नौकरी पक्की होने पर मिठाई का डिब्बा साथ लेकर पहुंचे थे। ट्यूजडे से बेसिक के प्राइमरी स्कूलों के लिए नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू हुआ। फरीदपुर स्थित डायट ऑफिस में नियुक्ति पत्र बांटने के लिए कैंप लगाया गया था। ख्म् जनवरी तक इनको नियुक्ति पत्र बांटने हैं और ख्7 जनवरी को सभी को अपने-अपने स्कूल में ज्वाइनिंग भी करनी है।
ब्भ्0 से ज्यादा को मिले नियुक्ति पत्र
बीएसए देवेंद्र स्वरूप ने खुद अपनी निगरानी में नियुक्ति पत्र बंटवाए। डायट प्राचार्य ने बीएसए को 97म् कैंडीडेट्स की सूची सौंपी। जिनको सहायक अध्यापक पद के लिए चुना गया। पहले दिन इनमें से महज भ्0 परसेंट ही नियुक्ति पत्र लेने डायट ऑफिस पहुंचे, लेकिन काफी संख्या में वे कैंडिडेट्स भी पहुंचे थे जिनका नाम ट्यूजडे को सौंपी गई पहली लिस्ट में नहीं था। करीब ब्भ्0 से ज्यादा सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
महिलाओं ने जताई आपत्ति
इस दौरान कईयों ने आपत्ति भी दर्ज कराई। अधिकांश महिलाओं ने आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि उन्हें दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्ति दे दी गई है। जहां पर जाने में उन्हें काफी प्रॉब्लम होगी। इसको लेकर उन्होंने लिखित में कंप्लेन भी दिया। यही नहीं कई ऐसे भी थे कि जिन्होंने अपने बाद में कराए गए काउंसलिंग के कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र मिलने पर आपत्ति दर्ज कराई। शिक्षक भर्ती के लिए ब् बार काउंसलिंग कराई। कई ऐसे कैंडिडेट्स थे जिनकी काउंसलिंग दूसरे फेज में हुई, लेकिन उनको नियुक्ति पत्र नहीं मिला जबकि उनके बाद वाले काउंसलिंग के कैंडिडेट को दे दिया गया। इसको लेकर कई कैंडिडेट ने हंगामा भी किया।