बरेली (ब्यूरो)। रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से बहन को दिए जाने वाले तोहफे उन्हें खास होने का अहसास दिलाते हैं। अब गिफ्ट का टें्रड बदल चुका है। भाईयों की मानें तो इस बार कोई भाई अपनी बहन को हेल्थ इंश्योरेंश तो कोई टैबलेट तो कोई मोबाइल दे रहा है।

इस बार बहना के लिए खास
बदलते दौर में हर चीज का ट्रेंड बदल रहा है। आज-कल बदलते समय के अनुरूप राखी पर उपहार देने का तरीका बदल गया है। अब भाई अपनी बहन को मॉडर्न लाइफस्टाइल में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज हेल्थ के लिए गिफ्ट दे रहे हैैं। मेरा भाई इस बार गिफ्ट में स्वास्थ्य बीमा उपहार रक्षाबंधन पर भेंट कर रहे हैं। यह एक बहुत अच्छी पहल है। मैं यही कहूंगी कि हर भाई को रक्षाबंधन पर अपनी बहन को हेल्थ इंश्योरेंश उपहार में देना चाहिए। जिससे बहन को इसका लाभ मिल सके। पैसे देते हैं, वो खर्च हो जाते है। लेकिन यह लाइफ तक चलेगा।
अस्मिता

जरा हट के देंगे गिफ्ट
यूं तो रक्षाबंधन के मौके पर हर भाई अपनी बहन को कोई न कोई गिफ्ट या कैश जरूर देता है। इस बार मैं राखी पर अपनी बहन को कुछ यूनिक उपहार दूंगा, जो उसकी लाइफ से जुड़ा हुआ होगा। वो गिफ्ट और कोई नहीं हेल्थ इन्श्योरेंस है, जिसे मेरी बहन उपहार के रूप में पाकर बहुत ही खुश हो जाएगी। इस उपहार के बारे में मैं अभी अपनी बहन को बताया नहीं है। उसे सप्राइज होगा जो कल दूंगा। हर भाई को यही बोलूंगा कि अपनी बहन को कुछ स्पेशल उपहार दें, जिससे उसके जीवन में काम आ सके।
कौशल

प्यारी बहन होगी खुश
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार का है। इस रिश्ते में ढेर सारा प्यार होता है। मैं अपनी बहन को इस रक्षाबंधन पर कुछ खास उपहार दे रहा हूं। वैसे तो हर साल अपनी बहन को पैसे देता हूं, लेकिन इस बार बहन के लिए लैपटॉप दे रहा हूं। उसे अच्छा लगेगा। उसके साथ ही आज खरीद कर लाया हूं। कल राखी बंधवाने के बाद दूंगा।
विशाल

बहन की जरूरत होगी पूरी
मेरी बहन को फोन की जरूरत थी और वह फोन लाने के लिए पैसे जोड़ रही थी। तब मैंने सोचा कि क्यों न उसे इस रक्षाबंधन पर फोन उपहार में दे दूं। जो वह पैसे जोड़ रही है, वह और किसी काम में आ जाएंगे। मंडे को ही उसके लिए एक फोन रक्षाबंधन पर देने के लिए ले आया हूं। उसे दिखाया नहीं है, पर रक्षाबंधन पर ही दूंगा। भाई बहन का सबसे प्यारा रिश्ता होता है। आपस में लड़ते हैं, झगड़े हैं, लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं पाते हंै।
योगेश