(बरेली ब्यूरो)। 12 मार्च को बहेड़ी बाइपास पर स्थित गॉडविन स्कूल के पास मिला शव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का था। युवती की हत्या उसके भाई ने सात बीघा जमीन की खातिर भाड़े के हत्यारों से कराई थी। हत्यारों ने घर में गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद शव गॉडविन स्कूल के पास फेंक दिया था। गुरुवार को पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या की साजिश रचने में युवती की मां, भाई, भाभी व एक भाड़े के हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव नदेली निवासी हेमलता का शव 11 मार्च की रात गॉडविन स्कूल के पास मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा करते हुए मृतका के भाई वीरेंद्र, मां नेमवती, राजश्री पत्नी वीरेंद्र व राजेंद्र प्रजापति पुत्र बाबू ग्राम बरीपुरा थाना शेरगढ़ को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या में शामिल सोमू खां पुत्र सरकार अहमद निवासी ग्राम बरीपुरा व महेंद्र कश्यप फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि मृतका के पिता के नाम 21 बीघा जमीन थी। उनकी मौत के बाद मां, बेटा और मृतका के नाम पर सात-सात बीघा जमीन आ गई थी। मृतका का भाई और मां उससे सात बीघा जमीन अपने भाई के नाम पर कराने की बात कहते थे, लेकिन मृतका शादी के बाद जमीन अपने भाई के नाम पर करने की बात कहती थी। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। परिजनों को डर था कि शादी के बाद वह जमीन उनके नाम पर नहीं करेगी। इसी के चलते उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रच डाली और भाड़े के हत्यारों से डेढ़ लाख रुपए में कराई थी। दस हजार रुपए एडवांस भी दिए थे। 11 मार्च की रात वीरेंद्र के दोस्त सोमू, महेंद्र कश्यप, राजेंद्र प्रजापति नदेली गांव पहुंचे और देर रात में सोते समय हेमलता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव बहेड़ी बाईपास के गॉडविन स्कूल के पास फेंक दिया। साथ ही हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव के ऊपर वाहन का भी चढ़ाया।
वर्जन
युवती की हत्या 7 बीघा जमीन के लालच में उसके भाई ने भाड़े के हत्यारों से कराई थी। मृतका का भाई-भाभी, मां व एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार हत्यारों की तलाश की जा रही है।
सुनील अहलावत, कोतवाल बहेड़ी