(बरेली ब्यूरो)। नगर निगम परिसर में बनी नई बिल्डिंग का रास्ता बनाने के लिए बिल्डिंग के ठीक सामने बने हुए निगम के कार्यालयों को थर्सडे को धराशायी कर दिया गया। गेट के लिए निगम कार्यालय के आगे बनी दुकानों को भी हटाया जाना है।
दुकानदारों को दिया नोटिस
इस बिल्डिंग में निगम के अफसरों व कर्मचारियों के कार्यालय के साथ ही इंटीग्रेटिड कंट्रोल कमांड सेंटर बना हुआ है। करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई बिल्डिंग के गेट को लेकर निगम की बिल्डिंग में दुकानों का संचालन कर रहे लोगो को नोटिस दिया गया था। गेट बनाने के लिए बिल्डिंग के सामने के एरिया को खाली करना शुरू कर दिया गया है।
वर्जन
नगर निगम की नई बिल्डिंग का गेट बनाने को लेकर बिल्डिंग के सामने के भवनों को तोड़ा गया है। साथ ही गेट बनाने को लेकर दुकानदारों को नोटिस दिया गया था। समय पूरा होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम