14 से 17 जनवरी तक जंक्शन पर 200 में से 40 ट्रेनों का संचालन रद

जंक्शन से सिटी स्टेशन की कनेक्टिविटी के चलते पैसेंजर्स की मुसीबत

इंक्वायरी और बुकिंग सेंटर पर भीड़, सफर रद होने से पैसेंजर्स में निराशा

BAREILLY:

बड़ी उम्मीदों से समय रहते ही रिजर्वेशन फॉर्म भरकर बुकिंग करा लिया था। सीट भी कन्फर्म थी। बस जर्नी की तारीख का इंतजार था, लेकिन कनेक्टिविटी के लिए ब्0 ट्रेनों का संचलन क्ब् से क्7 जनवरी तक कैंसिल क्या हुआ। पैसेंजर्स में हलचल मच गई। सभी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। लोग इस मुश्किल में हैं कि आखिर वह अपना सफर कैसे पूरा करेंगे। यही वजह रही कि लोग अपना टिकट कैं सिल कराने पहुंच रहे हैं। यदि सम्भव है तो अगली तारीख में बुकिंग करा रहे हैं।

सिग्नल कनेक्टिविटी ने दूर की मंजिल

जंक्शन से एनईआर सिटी स्टेशन के बीच सिग्नल कनेक्टिविटी और बरेली-कासगंज स्टेशन के बीच ब्रॉडगेज का काम शुरू हो रहा है। ऐसे में नॉर्दर्न रेलवे ने क्ब् जनवरी से जंक्शन से गुजरने वाली ब्0 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है। वहीं ख्ब् ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है। हालांकि बरेली के विकास में रेलवे की ओर से शुरू यह कवायद लंबे समय से जरूरी थी। लेकिन इस फैसले ने हजारों मुसाफिरों के शेड्यूल्ड और कंफर्म रिजर्वड सफर को एक झटके में कैंसिल कर दिया। बड़ी मुश्किलों से रिजर्वेशन कंफर्म कराने की जंग जीतने वाले मुसाफिर अब अपनी बुकिंग कैंसल कराने और अपने सफर को किसी और ट्रांसपोर्टेशन के जरिए जारी रखने की लड़ाई लड़ रहे।

हंगामे के बाद लगी हिन्दी लिस्ट

पिछले दो दिन से जंक्शन के इंक्वायरी में हालात हंगामेदार है। ट्रेने कैंसिल होने की जानकारी मिलते ही बरेली से रिजर्वेशन कराने वाले कई मुसाफिर जंक्शन दौड़े आ रहे है। क्ब् से क्7 जनवरी तक ट्रेनों के रद होने और उनके रूट बदले जाने से मुसाफिरों में निराशा और नाराजगी दोनों है। वहीं मुसाफिरों के सवालों का जवाब इंक्वायरी स्टाफ को देना पड़ रहा। मुरादाबाद डिविजन से ट्रेनों के कैंसिलेशन व रूट डायवर्जन वाली लिस्ट में महज ट्रेनों का नम्बर ही था। जिसे देखने के बावजूद लोग अपनी ट्रेनों की जानकारी नहीं ले पा रहे थे। जिससे इंक्वायरी में हंगामा बढ़ता जा रहा था। संडे को इंक्वायरी स्टाफ ने खुद पहल करते हुए लिस्ट में सभी ट्रेनों के नाम हिन्दी में लिखकर नोटिस चस्पा की।

अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक

यह पहला मौका होगा जब जंक्शन पर इतने दिनों तक ट्रेनों का संचालन रद किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे की ओर से भ्0 घंटों तक नॉन इंटरलॉकिंग या सिग्निलिंग के साथ ही मेगा ब्लॉक भी ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे क्ब् जनवरी की सुबह 8 बजे से क्म् जनवरी को सुबह क्0 बजे तक जंक्शन यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू कराएगा। वहीं क्म् जनवरी की सुबह क्0 बजे से शाम म् बजे तक 8 घंटों का एक मेगा ब्लॉक और क्7 व क्8 जनवरी को ब्-ब् घंटों के ब् ब्लॉक भी लिए जाएंगे। इस कवायद में बरेली जंक्शन से शुरू होने वाली और अपना आखिरी पड़ाव जंक्शन पर तय करने वाली ट्रेने रद रहेंगी। जिसका खामियाजा नई दिल्ली, प्रयाग, वाराणसी, लखनऊ और अहमदाबाद को जाने वाले मुसाफिरों को उठाना पड़ेगा।

---------------------------

यह ट्रेनें रहेंगी रद

क्ब्फ्क्भ्-क्म् इंटरसिटी एक्सप्रेस क्ब् से क्म् जनवरी तक

क्ब्फ्म्9-70 त्रिवेणी एक्सप्रेस क्फ् से क्भ् जनवरी

क्ब्फ्क्ख्-ख्ख् आला हजरत एक्सप्रेस क्फ् से क्भ् जनवरी

क्ब्फ्क्क्-ख्क् आला हजरत एक्सप्रेस क्ब् से क्म् जनवरी

क्ब्फ्07-08 प्रयाग बरेली एक्सप्रेस क्फ् से क्म् जनवरी

क्ब्फ्क्9-ख्0 इंदौर बरेली एक्सप्रेस क्ब् से क्भ् जनवरी

क्9ब्0फ्-0ब् सुल्तानपुर एक्सप्रेस क्फ् से क्ब् जनवरी

क्ब्फ्क्ब्-क्फ् लोकमान्य एक्सप्रेस क्7 व क्9 जनवरी

क्भ्ख्7फ्-7ब् सत्याग्रह एक्सप्रेस क्फ् से क्7 जनवरी

क्फ्0क्9-ख्0 बाघ एक्सप्रेस क्ख् से क्म् जनवरी

क्90म्क्-म्ख् रामनगर एक्सप्रेस क्भ् व क्7 जनवरी

क्ब्भ्ख्ब्--ख्फ् अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस क्फ् व क्भ् जनवरी

क्ख्ख्फ्क्-फ्ख् चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस क्ब् से क्भ् जनवरी

ख्ख्ब्भ्फ्-भ्ब् राज्यरानी एक्सप्रेस क्फ् से क्म् जनवरी

क्ख्ब्70-म्9 जम्मूतवी कानपुर एक्सप्रेस क्फ् व क्म् जनवरी

क्8क्0फ्-0ब् जलियांवाला बाग एक्सप्रेस क्ख् व क्ब् जनवरी

----------------------

यह पैसेंजर ट्रेने भी रद

भ्ब्फ्भ्ख्-भ्क् अलीगढ़ बरेली पैसेंजर क्ब् से क्म् जनवरी

भ्ब्फ्भ्ब्-भ्फ् बरेली अलीगढ़ पैसेंजर क्ब् से क्म् जनवरी

भ्ब्फ्भ्भ्-भ्म् रोजा बरेली पैसेंजर क्ब् से क्7 जनवरी

भ्ब्फ्77 प्रयाग बरेली पैसेंजर क्फ् से क्भ् जनवरी

भ्ब्फ्78 बरेली प्रयाग पैसेंजर क्ब् से क्म् जनवरी

भ्ब्ब्म्ख्-म्क् बरेली बांदी कुई पैसेंजर क्ब् से क्म् जनवरी

भ्ब्07म् सीतापुर दिल्ली पैसेंजर क्फ् से क्7 जनवरी

भ्ब्07भ् दिल्ली सीतापुर पैसेंजर क्ब् से क्8 जनवरी

----------------------

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेने

क्ब्ख्फ्भ्-फ्म् वाराणसी बरेली एक्सप्रेस क्फ् से क्8 जनवरी तक शाहजहांपुर से चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन बरेली से शाहजहांपुर के बीच रद रहेगी।

क्ब्भ्भ्म्-भ्भ् बरेली दिल्ली एक्सप्रेस क्ब् से क्8 जनवरी तक चंदौसी से दिल्ली तक चलेगी। इस बीच बरेली से चंदौसी के बीच यह ट्रेन रहेगी।

भ्ब्फ्क्क्-क्ख् मुरादाबाद बरेली मुरादाबाद पैसेंजर क्ब् से क्8 जनवरी तक चंदौसी जंक्शन से मुरादाबाद संचालित होगी। इस दौरान बरेली जंक्शन से चंदौसी तक ट्रेन रद रहेगी।

भ्ब्077-78 दिल्ली बरेली दिल्ली पैसेंजर क्ब् से क्8 जनवरी तक चंदौसी से दिल्ली को संचालित होगी। जबकि इस दौरान यह ट्रेन चंदौसी से बरेली तक रद रहेगी।

---------------------------