- डीएसओ ने जांच के लिए गठित की टीम
- कॉमर्शियल की जगह डोमेस्टिक गैस यूज करने पर होगी कार्रवाई
BAREILLY: डोमेस्टिक गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर ने कमर कस ली है। रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल जैसी जगहों पर कॉमर्शियल की जगह डोमेस्टिक सिलेंडर्स धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसका खामियाजा बरेलियंस को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उनके हिस्से की गैस उन्हें न मिलकर कॉमर्शियल यूज में जा रही है। लेकिन अब बरेलियंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है। गैस की कालाबाजारी में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए डीएसओ ने टीम गठित कर दी है, ताकि जल्द से जल्द बरेलियंस को टाइमली उनके हिस्से के सिलेंडर्स अवेलेबल हो सकें।
चार टीम गठित
जांच के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। ये टीम होटल, ढाबों, रेस्टारेंट और टी स्टॉल पर नजर रखेगी। डोमेस्टिक गैस यूज करते पकड़े जाने पर सिलेंडर को कब्जे में ले लिया जाएगा और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। ऑफिसर्स ने बताया कि कई लोगों को अपने हिस्से की गैस नहीं मिल पा रही है। इस बात की कंप्लेन कई दिनों से मिल रही थी।