भाई ने पहचाना परिजनों ने नकारा, अपहरण का मामला हत्या में दर्ज

पुराना होने के कारण गल गया था शव, जींस के आधार पर हुई शिनाख्त

आरोपी घर से फरार, गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने दीं दबिशें

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी : महीने भर पहले गायब हुए युवक की लाश जंगल में नदी किनारे से बरामद की गई। शव पुराना होने के कारण गल चुका था। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया। मृतक के भाई ने जींस के आधार पर शव की शिनाख्त की, वहीं परिजन उसकी शिनाख्त से इन्कार कर रहे हैं।

जंगल में शव की मिली सूचना

संडे को थाना अध्यक्ष अखिलेश यादव को सायं पांच बजे गांव रुकुमपुर के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। सूचना मिलने पर राशिद भी पहुंचे। चूंकि उनका एक माह पहले छोटा भाई आसिफ खां गायब हो गया था, जिसकी उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राशिद ने काली पैंट पर डबल सिलाई के आधार पर शव की छोटे भाई आसिफ खां के रूप में शिनाख्त की, लेकिन सगे चाचा अकील खां ने अपने भतीजे का शव होने से इन्कार कर दिया। 21 मार्च को आसिफ खां घर के बाहर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने खोजबीन की थी लेकिन उसका सुराग नहीं लगा था। मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। पूछताछ कर छोड़ दिया था।

घर से कुछ दूरी पर मिला शव

जिस स्थान पर पुलिस को शव मिला है। वहां से आसिफ खां का घर कुछ दूरी पर है, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

सीओ फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे

सीओ कालू सिंह ने फील्ड यूनिट के साथ पहुंचकर जांच की। शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुट गई। परिजनों से भी पूछताछ की गई।

आखिरी कॉल नाजिम की थी

सीओ कालू सिंह ने बताया कि पूर्व में पुलिस ने आसिफ के मोबाइल से कॉल डिटेल निकलवाई थी, जिसमें आखिरी कॉल गांव के ही नाजिम की निकली थी। इस नाते उससे पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है।

बाद में राशिद मुकरा

राशिद ने पहले कहा कि यह शव उसके छोटे भाई आसिफ खां का है लेकिन परिजनों के इनकार किए जाने के बाद वह भी मुकर गया।

पुलिस प्रेम प्रसंग से जोड़ रही हत्या की कड़ी

मीरगंज : पुलिस आसिफ की हत्या को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देख रही है। पुलिस के अनुसार गांव में आसिफ के किसी युवती के साथ प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हो गई थी। वहीं युवती के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होने के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है लेकिन अभी तक पीडि़त पक्ष की ओर से कार्रवाई को तहरीर नहीं दी गई है। आसिफ के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है।

15 दिन से आसिफ के घर में पड़ा था ताला

फतेहगंज पश्चिमी : पंद्रह दिनों से आसिफ के घर में ताला पड़ा है। गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद से परिजन घर पर नहीं रह रहे थे। शव मिलने के बाद एसओ ने आसिफ के बड़े भाई राशिद को फोन कर बुलाया था। आसिफ पांच भाइयों में चौथे नंबर का था।

पुलिस को जंगल में तालाब के समीप शव मिला था। यह शव आसिफ खां का है, उसके बड़े भाई राशिद ने इसकी शिनाख्त की है। मामले की जांच की जा रही है।

कालू सिंह, सीओ